पटना। सीएम नीतीश कुमार इन दिनों काफी एक्शन में नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने सोमवार को उन्होंने अचानक से कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक से पहले नीतीश कुमार लालू यादव से भी मिलने गए थे। नीतीश कुमार कैबिनेट बैठक से पहले लालू यादव से मिले सीएम नीतीश कुमार ने […]
पटना। सीएम नीतीश कुमार इन दिनों काफी एक्शन में नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने सोमवार को उन्होंने अचानक से कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक से पहले नीतीश कुमार लालू यादव से भी मिलने गए थे।
सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार (25 सितंबर) को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम 3:30 बजे कैबिनेट की बैठक मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में की जाएगी। यह स्पेशल कैबिनेट मीटिंग है। बता दें कि स्पेशल कैबिनेट मीटिंग से पहले नीतीश कुमार ने राबड़ी आवास पर जाकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है। वहीं लालू यादव से मिलने के बाद नीतीश कुमार अचानक जेडीयू के दफ्तर पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद नीतीश कुमार अपने घर बख्तियारपुर चले गए। घर पर कुछ देर रहने के बाद वह वहां से निकल गए। बताया जा रहा है कि अचानक कैबिनेट की बैठक बुलाने से बिहार में कयासों का दौर शुरू हो गया है।
सीएम नीतीश कुमार इन दिनों केंद्र और बिहार की राजनीति दोनों जगह काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। सीएम नीतीश जहां केंद्र की राजनीति में बीजेपी को हराने जुटे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में पार्टी संगठन को मजबूत करने पर भी ध्यान दे रहे हैं। बता दें कि नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले पार्टी के सभी विधान पार्षद, एमएलए और एमपी के साथ बैठक की थी। इसके बाद उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं से भी मुलाकात की थी। यहीं नहीं इसके साथ-साथ वह बिहार में कई बड़े फैसले लेते हुए तो कभी योजनाओं का शिलान्यास करते नज़र आ रहे हैं। अब कैबिनेट की बैठक को लेकर भी कयास लगाया जा रहा है कि बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। बता दें कि इसे लेकर कांग्रेस भी काफी समय से मांग कर रही थी।
वहीं नीतीश सरकार दुर्गा पूजा से पहले नियोजित शिक्षकों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। नीतीश सरकार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की तैयारी कर रही है। इस फैसले का फायदा 4 लाख नियोजित शिक्षकों को मिल सकता है। फिलहाल सबकी नज़र सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक पर है कि क्या कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर फैसले लिए जाएंगे या नहीं?