पटना।वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का अस्थि कलश आज सुबह विमान से पटना पहुंचा। यहां से अस्थि को राजद के प्रदेश कार्यालय ले जाया गया। वहां से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अस्थि कलश को पुष्प अर्पित करके मधेपुरा स्थित उनके आवास के लिए रवाना करेंगे। राजद कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दकी, श्याम रजक एवं उदय नारायण चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थें।
6 फरवरी को प्रार्थना सभा का आयोजन
बता दें कि दिवंगत नेता शरद यादव का अस्थि कलश पटना से वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल एवं सहरसा होते हुए उनके आवास पर ले जाया जाएगा। यह कलश यात्रा 5 फरवरी को मधेपुरा पहुंचेगी। वहीं 6 फरवरी को बी. पी मंडल स्टेडियम में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा। शरद यादव ने लालू प्रसाद यादव एवं नीतीश कुमार दोनों के साथ राजनीति की। उनकी छवि पिछड़ों को आरक्षण दिलाने वाले नेता के रूप में रही।
चार बार मधेपुरा से बने सांसद
मालूम हो कि बीते 12 जनवरी को हरियाणा के गुरुग्राम के एक अस्पताल में शरद यादव का निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित उनके पैतृक गांव में किया गया। उनका अस्थि कलश आज बिहार लाया गया है क्योंकि उनका जन्म भले ही एमपी में हुआ था लेकिन उनकी कर्मभूमि बिहार एवं यूपी थी। मधेपुरा से वो चार बार सांसद बने थें।