Monday, September 23, 2024

सीएम नीतीश के UP से चुनाव लड़ने पर सुशील मोदी का कटाक्ष, बोले- कहीं से लड़े जमानत जब्त होना तय

पटना। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी दलों ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। विपक्ष INDIA नामक गठबंधन के जरिए सत्तासीन बीजेपी से मुकाबला करने के लिए तैयार है। इसी बीच सीएम नीतीश कुमार के बारे में ये खबर आयी है कि वो यूपी से चुनाव लड़ेंगे। जबसे ये खबर सामने आयी है बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है।

जमानत होगी जब्त

यूपी जदयू प्रभारी द्वारा नीतीश को यूपी से चुनाव लड़ने के आमंत्रित करने पर बीजेपी सांसद एवं पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने निशाना साधा है। नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री लोकसभा का चुनाव यूपी के फूलपुर से लड़े या बिहार में अपने गृह जिला नालंदा से उनकी जमानत जब्त होनी तय है।

बिहार की जनता पर भरोसा नहीं

सुशील मोदी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को अब बिहार की जनता पर भरोसा नहीं है इसी वजह से उनके लिए यूपी में कोई सुरक्षित सीट ढूंढी जा रही है। बीजेपी तो चाहती है कि वो दोनों जगह चुनाव लड़ ले ताकि खुद को लेकर जो उन्हें भ्रम हैं वो दूर हो जाये।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news