बिहार: इंटर की परीक्षा के दौरान छात्रा को हुआ लेबर पेन, जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

पटना। बिहार के बेगुसराय में इंटर परीक्षा के दौरान अचानक एक छात्रा को लेबर पेन शुरू हो गया, जिसके बाद उसने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। भेजा गया अस्पताल खबर जीडीआर उच्च विद्यालय, बड़ी बलिया के एक परीक्षा केंद्र की है। जहां गुरुवार को प्रथम पाली की परीक्षा देते समय अचानक से छात्रा को […]

Advertisement
बिहार: इंटर की परीक्षा के दौरान छात्रा को हुआ लेबर पेन, जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

Pooja Thakur

  • February 3, 2023 7:05 am IST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार के बेगुसराय में इंटर परीक्षा के दौरान अचानक एक छात्रा को लेबर पेन शुरू हो गया, जिसके बाद उसने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।

भेजा गया अस्पताल

खबर जीडीआर उच्च विद्यालय, बड़ी बलिया के एक परीक्षा केंद्र की है। जहां गुरुवार को प्रथम पाली की परीक्षा देते समय अचानक से छात्रा को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसके बाद विद्यालय के एचएम ने आनन-फानन में पीएचसी बलिया से एंबुलेंस मंगवाया। इसके बाद छात्रा को एंबुलेंस द्वारा बलिया पीएचसी भेजा गया। इस दौरान छात्रा के साथ परीक्षा केंद्र पर नियुक्त एएनएम भी मौजूद थी। उधर पीएचसी बलिया में छात्रा ने थोड़ी देर बाद दो जुड़वा बच्चे को जन्म दिया। जिसमें से एक लड़का और एक लड़की है।

परिवार में खुशी की लहर

वहीं दूसरी तरफ जुड़वा बच्चा पैदा होने से परिवार में खुशी की लहर है। साथ में लड़का-लड़की होने से परिवार के लोग काफी खुश है। बताया जा रहा है कि परीक्षार्थी बलिया की छात्रा निशा कुमारी है, जो साहेबपुरकमाल प्रखंड के हीराटोल निवासी रोशन यादव की पत्नी है।

समाप्त होने वाली थी परीक्षा

घटना के संबध में जानकारी देते हुए परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि प्रथम पाली के फिजिक्स की परीक्षा समाप्त होने वाली थी। परीक्षा समाप्त होने को लेकर अंतिम वार्निंग भी दी जा चुकी थी। तभी छात्रा को लेबर पेन शुरू हो गया। जिसके बाद उसे तत्काल अस्पातल ले जाया गया।

Advertisement