Monday, September 23, 2024

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बोले सीएम नीतीश, ‘पीएम सब दिन गायब रहते हैं’

लखनऊ। मणिपुर में बीते 3 मई से जारी हिंसा जारी है। इसे लेकर मानसून सत्र के दौरान विपक्ष की तरफ से जोरदार हंगामा किया जा रहा है। विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी इस मुद्दे पर सदन में बयान और विस्तृत रूप से चर्चा करे। इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार जवाब के साथ अल्पकालिक चर्चा करने के लिए तैयार है।

सीएम नीतीश का आया बयान

ऐसे में संसद के दोनों सदनों में सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। सदन नहीं चलने दिया जा रहा। आज संसद के मानसून सत्र के पांचवे दिन कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी बयान सामने आया है।

जानिए नीतीश ने क्या कहा?

लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री को मणिपुर मुद्दे पर बयान देना चाहिए। पीएम सब दिन गायब रहते हैं। मणिपुर में जो भी घटना हो रही है। विपक्ष एकजुट होकर इस मुद्दे को उठा रहा है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news