Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • इस कारण रात में लालू यादव से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

इस कारण रात में लालू यादव से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

पटना। बिहार के प्रसिद्ध मलमास मेले का उद्घाटन करने के बाद राजगीर से पटना लौटे नीतीश कुमार ने लालू यादव से मुलाकात की। रात में बिना किसी तामझाम के सीएम नीतीश राबड़ी आवास पहुंच गए। वहां जाकर नीतीश कुमार ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। कैबिनेट विस्तार पर हुई चर्चा सूत्रों के […]

Advertisement
  • July 20, 2023 1:01 pm IST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार के प्रसिद्ध मलमास मेले का उद्घाटन करने के बाद राजगीर से पटना लौटे नीतीश कुमार ने लालू यादव से मुलाकात की। रात में बिना किसी तामझाम के सीएम नीतीश राबड़ी आवास पहुंच गए। वहां जाकर नीतीश कुमार ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की।

कैबिनेट विस्तार पर हुई चर्चा

सूत्रों के मुताबिक बंद कमरे में तीनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई। इसी बीच सियासी गलियारे में कई तरह की खबरें उड़ने लगी। वहीं बताया जा रहा है कि तीनों के बीच कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हुई। सूबे में महागठबंधन को मजबूत करने के मुद्दे पर बात हुई। बता दें कि अभी नीतीश मंत्रिमंडल ने पांच सीटें खाली हैं।

फैलाई जा रही गलत ख़बरें

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने बेंगलुरु में महाबैठक के बाद हुए साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग नहीं लिया था। जिसके बाद कई तरह की अफवाहे उड़ने लगी कि नीतीश नाराज हो गए हैं। हालांकि राजगीर में मलमास मेले के उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा राजगीर आने को हो रही थी इसलिए वहां से चले आये। हम पूरी तरह से उन लोगों के साथ हैं।


Advertisement