अंबेडकर नगर में जोड़े की अनोखी शादी, पुलिस थाने में लिए 7 वचन

अंबेडकर नगर: (Ambedkar Nagar Police Station Marriage) उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले से थाने में शादी कराने का दिलचस्प मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक प्रेमी जोड़े को उनके घर वालों ने छिपकर मिलते हुए पकड़ लिया. मामला निपटारे के लिए परिवार थाने में पहुंचा. थाने पहुंचने के बाद आपसी […]

Advertisement
अंबेडकर नगर में जोड़े की अनोखी शादी, पुलिस थाने में लिए 7 वचन

Prince Singh

  • February 2, 2023 4:25 pm IST, Updated 2 years ago

अंबेडकर नगर: (Ambedkar Nagar Police Station Marriage) उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले से थाने में शादी कराने का दिलचस्प मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक प्रेमी जोड़े को उनके घर वालों ने छिपकर मिलते हुए पकड़ लिया. मामला निपटारे के लिए परिवार थाने में पहुंचा. थाने पहुंचने के बाद आपसी रजामंदी से पुलिस ने दोनों प्रेमियों की शादी थाने में ही करा दी. साथ ही इस अनोखी शादी के गवाह खुद पुलिस वाले बने. इलाके में यह अनोखी शादी चर्चा की विषय बनी हुई है.

ननिहाल में रहते थे दोनों

बताया जा रहा है कि यह मामला जिले के जहांगीर गंज थाना क्षेत्र के भौरा गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों प्रेमी युगल अपने ननिहाल में रहते थे. यहीं दोनों एक दूसरे से मिले थे. लड़की नवा गांव की रहने वाली है. वहीं लड़का जिसका नाम संतोष है वो गदनपुर निवासी है. इन दोनों में दोस्ती हो गई दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगी फिर दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. अपने परिवार वालों से छिपकर मिलने का सिलसिला दोनों के बीच शुरू हो गया फिर दोनों चुपके-चुपके एक-दूसरे से मिलने लगे. दोनों मंगलवार की शाम भी एक-दूसरे से मिलने आए इससे बेखबर की यह मुलाकात इन दोनों की आखिरी चोरी-चोरी मिलन थी. उनके घरवालों को इसकी खबर लग गई की दोनों एक-दूसरे से मिल रहे हैं. अभी दोनों मुलाकात ही कर रहे थे उसी दौरान परिवार वालों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें पकड़ लिया.

थाने में की गई शादी

इसके बाद दोनों परिवारों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद की स्थिति में यह मामला थाने में पहुंचा. पुलिस द्वारा दोनों पक्षों में समझौता कराया गया. दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद थाने में ही बने मंदिर में दोनों की शादी दी गई. दोनों की शादी उनके घरवालों की मौजूदगी में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कराई गई. दोनों ने एक-दूसरे के गले में वर माला डाला. फिर सिंदूर भरकर संतोष ने अपनी दुल्हन को घर लाया.बता दें कि इस शादी के दौरान मंदिर में लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, बता दे कि इलाके में यह शादी और दोनों का प्रेम प्रसंग चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement