झारखंड के चाईबासा में नक्सली हमला, कई जवान घायल

रांची/चाईबासा: झारखंड के चाईबासा जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने दहश्त फैलाया है. नक्सलियों ने जिले में आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार ब्लास् की घटना को गुरुवार की सुबह अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट की चपेट में आने से तीन जवान गंभीर रूप […]

Advertisement
झारखंड के चाईबासा में नक्सली हमला, कई जवान घायल

Prince Singh

  • February 2, 2023 3:35 pm IST, Updated 2 years ago

रांची/चाईबासा: झारखंड के चाईबासा जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने दहश्त फैलाया है. नक्सलियों ने जिले में आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार ब्लास् की घटना को गुरुवार की सुबह अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट की चपेट में आने से तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल सैनिकों में बीडी अनल, राकेश पाठक और पंकज यादव शामिल हैं. एयरलिफ्ट कर घटना में जख्मी तीनों जवानों को इलाज के लिए रांची लाया गया है. रांची के मेडिका में सभी जवानों का इलाज किया जाएगा. यह ब्लास्ट जिले के टोंटो थाना क्षेत्र जो कि अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है वहां हुआ है. घटना की जानकारी के बाद से क्षेत्र में प्रशासन द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

जनवरी में भी हुआ था आईईडी ब्लास्ट

बीते कुछ महीनों में झारखंड में नक्सली हमलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार चाईबासा, लोहरदगा, पलामू , लातेहार, चतरा और गिरिडीह से नक्सलवाद से जुड़ी खबरें सामने आते रहती हैं. आए दिन इन इलाकों से नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आती रहती है. मुख्यतः चाईबासा की बात करें इलाके को नक्सल मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान कई बार ऐसी घटनाओं की सूचना आती रहती है. इन मुठभेड़ों में कई बार कई जवानों के जख्मी होने की खबरें सामने आती रहती हैं. बता दें कि 25 जनवरी को चाईबासा के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत अंजनबेड़ा गांव में एक आईईडी ब्लास्ट हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था. घायल जवान का नाम इंसार अली बताया गया था. इंसार अली को भी इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था. वहीं इस घटना से ठीक एक दिन पहले 24 जनवरी को भी एक आईईडी ब्लास्ट हुआ था. यह घटना गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत कुरकुटिया गांव के पास हुआ था. इस घटना में कोई जवान तो नहीं लेकिन एक एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया था.

बीते जनवरी में भी छह जवान हुए थे घायल

जनवरी महीने में ही 11 जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ नक्सल प्रभावित इलाकों में चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ के जवान संयुक्त रुप से सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान तुम्बाहा के जंगल में ऑपरेशन में शामिल जवानों की टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें नक्सलियों ने पहले से ही बिछाए गए आईईडी में सर्च ऑपरेशन में शामिल सीआरपीएफ के छह जवान घायल हो गय थे. राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार हो रहे नक्सली हमले चिंता का विषय है. साथ ही इन हमलों में अबतक कई जवान घायल हो चुके हैं.

Advertisement