Land for Job Scam: ललन सिंह ने तेजस्वी यादव को बताया बहादुर लड़का, कहा- निर्दोष हैं डिप्टी सीएम

पटना। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में CBI ने राजद प्रमुख लालू यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। वहीं अब इसे लेकर बिहार की सियासत में हलचल पैदा हो गई है। बीजेपी के निशाने पर आए तेजस्वी यादव को जदयू का सपोर्ट मिला […]

Advertisement
Land for Job Scam: ललन सिंह ने तेजस्वी यादव को बताया बहादुर लड़का, कहा- निर्दोष हैं डिप्टी सीएम

Pooja Thakur

  • July 4, 2023 9:49 am IST, Updated 1 year ago

पटना। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में CBI ने राजद प्रमुख लालू यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। वहीं अब इसे लेकर बिहार की सियासत में हलचल पैदा हो गई है। बीजेपी के निशाने पर आए तेजस्वी यादव को जदयू का सपोर्ट मिला है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को निर्दोष बताते हुए कहा कि बीजेपी विपक्षी एकता से डर रही है। इस वजह से बदले की भावना से काम कर रही है। तेजस्वी यादव बहादुर लड़का है।

तोते की तरह इस्तेमाल कर रही बीजेपी

मुंगेर सांसद ललन सिंह ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ फाइल चार्जशीट अप्रत्याशित नहीं है। जिस आरोप में उन पर चार्जशीट फाइल की गई है। इस मामले में सीबीआई पहले कह चुकी है कि उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है। तेजस्वी यादव मजबूत व्यक्ति हैं, उन्हें डराने-धमकाने से बीजेपी को कुछ नहीं मिलने वाला। भाजपा सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को अपने तोते की तरह इस्तेमाल कर रही है।

आरोपी बनाए गए तेजस्वी

बता दें कि नौकरी के बदले जमीन मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में 12 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आशंका जाहिर करते हुए कहा था कि बीजेपी के लोग शिमला में होने वाली बैठक से पहले नए हथकंडे अपनाएंगे।

Advertisement