Sunday, September 22, 2024

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव के बड़े भाई ‘रामचंद्र’ BJP में शामिल, जानिए रामचरितमानस विवाद पर क्या कहा

पटना। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव रामचरितमानस पर अपनी विवादित टिप्पणियों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। इसे लेकर बीजेपी उनके खिलाफ लगातार हमलावर भी रहती है। इसी बीच उनके बड़े भाई एवं दिल्ली यूनिवर्सिटी के इतिहास के प्रोफेसर रह चुके उनके भाई डॉ. रामचंद्र प्रसाद यादव बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

पीएम मोदी से प्रभावित

शुक्रवार(30) जून को उन्होंने बापू सभागार में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। अपने भाई चंद्रशेखर यादव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जरुरी नहीं कि सबके विचार मिले ही। उसे राजद पसंद है और मेरी विचारधारा बीजेपी से मेल खाती है। पीएम मोदी द्वारा किये हुए कार्यों से हम काफी प्रभावित हैं।

जानिए भाई के बारे में क्या कहा?

अपने भाई चंद्रशेखर यादव के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उसने मात्र एक साल इतिहास की पढ़ाई की है। वह राजनीति शास्त्र का प्रोफेसर रहा है। उसे इतिहास के बारे में ज्यादा नहीं पता है। अगर वो रामचरितमानस के श्लोक की कुछ पंक्तियों के बारे में कुछ भी बोलता है तो पूरी जानकारी होने पर बोलना चाहिए।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news