छपरा: मध्याह्न भोजन में मिली मरी हुई छिपकली, 60 से ज्यादा बच्चे बीमार, 35 अस्पताल में भर्ती

पटना: छपरा में मध्याह्न भोजन खाने से लगभग 60 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए, जी हाँ आपको बता दें कि मामला डोरीगंज थाना क्षेत्र का है जहाँ डूंगरी टिकुरिया टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार को मध्याह्न भोजन में मरी हुई छिपकली पाई गई थी जिसके खाने से लगभग पांच दर्जन बच्चे बीमार […]

Advertisement
छपरा: मध्याह्न भोजन में मिली मरी हुई छिपकली, 60 से ज्यादा बच्चे बीमार, 35 अस्पताल में भर्ती

Jaan Nisar Khan

  • May 18, 2023 11:37 am IST, Updated 2 years ago

पटना: छपरा में मध्याह्न भोजन खाने से लगभग 60 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए, जी हाँ आपको बता दें कि मामला डोरीगंज थाना क्षेत्र का है जहाँ डूंगरी टिकुरिया टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार को मध्याह्न भोजन में मरी हुई छिपकली पाई गई थी जिसके खाने से लगभग पांच दर्जन बच्चे बीमार हो गए। इसकी जानकारी स्कूल की प्राचार्य ने दी। सभी बीमार बच्चों का इलाज छपरा के सदर अस्पताल में चल रहा है। लगभग 35 बच्चों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जिला प्रशासन में मचा हड़कंप

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारी छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। आपको बता दें की इससे पहले मशरक के गंडामन सती गांव के स्कूल में जहरीला खाना खाने से कई बच्चों की मौत हुई थी। और उस वक़्त कई बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। वहीं अब एक फिर डोरीगंज में इस तरह की घटना देखने को मिली है।

Advertisement