Thursday, September 19, 2024

बिहार: अहमदाबाद कोर्ट में तेजस्वी यादव पर आज होगी सुनवाई, गुजरातियों को कहा था ठग

पटना: तेजस्वी यादव द्वारा गुजरातियों को ठग बताने वाले बयान पर उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अहमदाबाद के एक कोर्ट में आज इस केश पर सुनवाई होने वाली है. गुजरातियों को ठग बताने वाले तेजस्वी के बयान के बाद गुजरात के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने उनपर केस दर्ज कराई थी, जिस मामले में आज सुनवाई होने वाली है.

राजनीतिक भविष्य के लिए अहम फैसला

तेजस्वी यादव के बयान के बाद गुजरात के एक शख्स द्वारा केस दर्ज कराया गया था, जिसके बाद से कोर्ट ने परिवादी की अर्जी स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए 1 मई का दिन निर्धारित किया था. बता दें कि यह सुनवाई तेजस्वी यादव के राजनीतिक भविष्य के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

कारोबारी द्वारा दर्ज कराई गई थी आपत्ती

26 अप्रैल को अहमदाबाद के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के कोर्ट में कारोबारी हरेश मेहता द्वारा परिवाद दर्ज कराया गया था. इस मामले में अब इंतजार किया जा रहा है कि सुनवाई के बाद कोर्ट क्या करती है. इसके साथ ही यह सुनवाई तेजस्वी यादव के राजनीतिक करियर के लिए काफी अहम होने वाली है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news