बिहार: लुधियाना जहरीली गैस रिसाव में बिहार के 7 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

पटना: बीते रविवार को पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस रिसाव होने से 11 लोगों की मौत हो गई और चार की अभी भी हालत गंभीर है. गैस रिसाव में बिहार के 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 5 लोग एक ही परिवार के थे. इस मामले में नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों […]

Advertisement
बिहार: लुधियाना जहरीली गैस रिसाव में बिहार के 7 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

Prince Singh

  • May 1, 2023 4:13 am IST, Updated 2 years ago

पटना: बीते रविवार को पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस रिसाव होने से 11 लोगों की मौत हो गई और चार की अभी भी हालत गंभीर है. गैस रिसाव में बिहार के 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 5 लोग एक ही परिवार के थे. इस मामले में नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की है. इसके साथ ही पंजाब सरकार ने भी मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.

मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी. इसके साथ ही स्थानीय आयु्क्त नई दिल्ली को ये निर्देश दिया कि पंजाब से जरूरी समनवय स्थापित कर मृतकों को उनके घर तक पहुंचाया जाए. इसके साथ ही श्रम संसाधन विभाग की ओर से मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए दिये जाने हैं.

एक परिवार के 5 लोगों की मौत

इस गैस लीक मामले में एक ही परिवार के 5 लोगों की जान चली गई है. गैस लीक होने के कारण डॉ. कविलाश कुमार यादव नाम के एक डॉक्टर उनकी पत्नी वर्षा देवी, उनका 13 वर्षीय पुत्र अभियान नारायण, 8 वर्षीय पुत्र आर्यन यादव और उनकी 20 वर्षीय पुत्री की भी जान चली गई है. इनके शव को जिला अस्पताल में रखा गया है.

बिहार के 7 लोग

कविलाश (37), पत्नी वर्षा, (35), आर्यन (10), बेटी कल्पना (16), अभय (13) ये (सभी मूल रूप से बिहार के जिला गया, गांव भीमपुर मंजियावा, थाना कोंच के निवासी हैं. पिछले 30 सालों से ग्यासपुरा लुधियाना में रह रहे हैं) सौरव गोयल (35), पत्नी प्रीति (31), (सभी निवासी ग्यासपुरा) नवनीत (39), पत्नी नीतू देवी (37) (मूल निवासी गांव शीतल बकुरहर, पुलिस स्टेशन सराय, वैशाली, (बिहार)

Advertisement