पटना: बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार के द्वारा बड़े स्तर पर सुधार की कोशिश की जा रही है। और इसी को ध्यान में रखते हुए राजधानी पटना के थानों में भी बदलाव किया जा रहा है। दरअसल ये सब डीजीपी के दिशा-निर्देश पर किया जा रहा है। जिसको लेकर पटना के एसएसपी के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत अब पटना के सभी थानों में दो-दो थानेदारों की नियुक्ति की जाएगी। जिसका मुख्य उद्देश्य बढ़ते अपराध को कम करना है। साथ ही साथ मामले में पारदर्शिता लाना भी है।
एसएसपी राजीव मिश्रा ने क्या कहा
वहीँ इस फैसले पर पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि हमारा मुख्य उदेश्य शहर के प्रशासन तंत्र के कामों में पारदर्शिता लाना है और साथ में लोगों के लिए लाभकारी ब्यवस्था को स्थापित करना है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि डीजीपी के निर्देश पर ही पारदर्शिता लाने के लिए एक थाने में दो-दो थानेदार की तैनाती की जाएगी। बता दें कि थाना प्रभारी के गैर मौजूदगी में वहां पर तैनात एडिशनल थाना प्रभारी उनकी जिम्मेदारी को संभालेंगे। दोनों की शक्तियां सामान्य होंगी।
एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि अब अनिवार्य रूप से आवेदन की रिसीविंग सभी को उपलब्ध कराई जाएगी। कोई भी ब्यक्ति अगर थाने में शिकायत लेकर आएगा और अगर एफआईआर दर्ज कराएगा तो उसे निशुल्क एफआईआर की कॉपी दी जाएगी। और किसी वजह से थाना प्रभारी के द्वारा किसी का तत्काल एफआईआर दर्ज़ नहीं किया जाता है तो ऐसे में उन्हें आवेदक को उसकी जानकारी और तय समय में उसके हल की सुचना भी देना होगा।