पटना: राज्य में आने वाले दिनों में और पारा लूढ़कने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि चार से पांच दिनों में बिहार के मौसम में और बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोब और कालवैशाखी सक्रिय होने के कारण राज्य में ओलावृष्टि और बारिश को लेकर […]
पटना: राज्य में आने वाले दिनों में और पारा लूढ़कने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि चार से पांच दिनों में बिहार के मौसम में और बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोब और कालवैशाखी सक्रिय होने के कारण राज्य में ओलावृष्टि और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
22 तक आया राज्य का तापमान
मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही राज्य में बारिश और ओलावृष्टि का माहौल भी बना हुआ है. बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार राज्य के लोग बढ़ रही गर्मी की वजह से परेशान थे, लेकिन अब जाकर उन्हें गर्मी से राहत मिली है. राज्य का तापमान इन दिनों 22 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है, जो समान्य से कम है.
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राज्य में 27 अप्रैल तक के लिए बारिश की संभावनाएं व्यक्त की हैं. मौसम विभाग के अनुसार 27 अप्रैल तक राज्य में बारिश के आसार बने हुए हैं. बता दें कि एक हफ्ते पहले ही राज्य का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच चुका था, लेकिन अब इसमें गिरावट दर्ज की गई है. अगले 10 दिनों तक राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश हो सकती है.
जानिए हफ्ते का हाल
राजधानी दिल्ली के साथ राजधानी पटना में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ यूपी-बिहार के कई जिलों में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही इस दौरान लू और हीट वेव से भी राहत मिलेगी. बता दें कि राज्य में लगातार बारिश जैसा मौसम बना हुआ है. पिछले दिनों जहां सूबे का पारा 45 डिग्री के पार था वहीं अब इसमें कुछ गिरावट दर्ज की गई है.