पटना। बिहार में अपराधियों के बीच पुलिस प्रशासन का भी खौफ नहीं हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि राजधानी पटना में बिहार पुलिस मुख्यालय के पास अपराधियों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। अपराधियों ने बिना किसी भय के पहले युवक के सीने में गोली मारी और युवक जीवित न बच सकें इसलिए उसके कनपटी में गोली मारकर फरार हो गए।
पुलिस मुख्यालय के समीप सीने में गोली मारी
बता दें कि सोमवार की शाम 6 बजे के करीब बिहार पुलिस मुख्यालय से महज एक किलोमीटर के भीतर तीन अपराधियों ने युवक को गोली मार दी। घटना शेरावाली नव दुर्गा मंदिर के समीप शेखपुरा बिंद टोली मोड़ पर हुई। मरने वाला युवक का नाम उज्ज्वल उर्फ सोनू धौनी बताया जा रहा है। अपराधियों ने बेखौफ होकर पहले सोनू के सीने में गोली मारी और फिर जब वह खून से लथपथ होकर बेहोश होकर गिर गया तो उसके कनपटी में दुबारा गोली मार दी। उसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए बाइक पर बैठ गए और फरार हो गए।
नहीं मिला कोई खोखा, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी काम्या मिश्रा, शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह पुलिस की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की। हालांकि घटनास्थल से पुलिस को कोई खोखा नहीं मिला लेकिन घटना को पिस्टल से अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला हैं। अपराधियों की तस्वीरें पुलिस को मिल चुकी हैं। उज्जवल कुमार की उम्र मात्र 19 वर्ष थीं और वह बीए पार्ट वन का छात्र था। उज्जवल के पिता संजय कुमार नंद गांव में अंजलि किराना स्टोर चलाते है।
आपसी लड़ाई में दिया घटना को अंजाम
बताया जा रहा है कि उज्जवल की मौत आपसी लड़ाई की वजह से हुई हैं। कुछ दिन पहले उज्जवल के ग्रुप की शिवपुरी ग्रुप की लड़कों के साथ मारपीट हुई थी। जिसमें एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया था और उसका इलाज चल रहा हैं। वहीं उज्जवल की मौत मामले में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है।