पटना: बिहार में एक बार फिर से मिड डे मील खाकर बीमार होने की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार इस बार यह घटना बिहार के गया जिले के डुमरिया प्रखंड में घटी है. यहां कस्तूरबा विद्यालय मैगरा में बुधवार को एमडीएम खाने से करीब 50 से अधिक छात्राएं बीमार हो गई हैं.
उल्टी की शिकायत पहले आई सामने
बताया जा रहा है कि छात्राओं ने जैसे ही खाना खाया उसके बाद से वो उल्टी करने लगीं. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्राओं ने बताया कि उन्हें खाना खाने के बाद से नशा जैसा महसूस हो रहा था.
छिपकली गिरने की आशंका
इसके बाद छात्राओं को जल्दबाजी में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं इस घटना पर शिक्षकों का संदेह है कि खाने में छिपकली गिरने के वजह से यह घटना हुई है. इस मामले में अस्पताल प्रभारी ने बताया कि 24 छात्राओं को फिलहाल अस्पताल लाया गया है, जिसमें से आठ की तबीयत ज्यादा खराब बताई जा रही है.