Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • बिहार: राज्य में कोरोना के 608 सक्रिय मरीज, 24 घंटों में आए 135 नए मामलें

बिहार: राज्य में कोरोना के 608 सक्रिय मरीज, 24 घंटों में आए 135 नए मामलें

पटना: बिहार में एक बार फिर से कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 135 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही राजधानी पटना में भी लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है और पटना कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. मंगलवार को पटना में 67 नए मामले मिले हैं. […]

Advertisement
  • April 19, 2023 4:12 am IST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार में एक बार फिर से कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 135 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही राजधानी पटना में भी लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है और पटना कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. मंगलवार को पटना में 67 नए मामले मिले हैं. पटना के अलावा पूर्णिया और गया से भी लगातार कोरोना के मामले मिल रहे हैं.

राज्य में 608 कोरोना मरीज

मंगलवार को कोरोना के 135 नए मामले मिलने के बाद से अब राज्यभर में कोरोना के 608 एक्टिव मरीज हो गए हैं. अगर पटना की बात की जाए तो बीते 24 घंटों में पटना से कोरोना के 67 नए मरीज मिले है. पटना के साथ पूर्णिया और गया भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. पटना के बाद इन्हीं दो जिलों से कोरोना के मामले सबसे ज्यादा मिल रहे हैं.

पटना बना रहा हॉटस्पॉट

बीते कुछ दिनों से कोरोना मामलों में पटना बिहार भर में सबसे अव्वल पर रहा है. पटना से लगातार कोरोना के सबसे अधिक मामले मिलते गए हैं. इसके साथ ही भागलपुर, गया, पू्र्णिया, बेगूसराय और सिवान से भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.


Advertisement