Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • बिहार: जमुई में स्टेट बैंक शाखा से अपराधियों ने की 16 लाख की लूटपाट

बिहार: जमुई में स्टेट बैंक शाखा से अपराधियों ने की 16 लाख की लूटपाट

पटना: बिहार में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. प्रदेशभर से लगातार लूट-पाट की घटनाएं सामने आ रही हैं. नई जानकारी जमुई से सामने आ रही है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बैंक को अपना निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने जमुई में एसबीआई खाता से करीब 16 लाख की […]

Advertisement
  • April 18, 2023 7:23 am IST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. प्रदेशभर से लगातार लूट-पाट की घटनाएं सामने आ रही हैं. नई जानकारी जमुई से सामने आ रही है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बैंक को अपना निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने जमुई में एसबीआई खाता से करीब 16 लाख की लूट की है.

अलग-अलग इलाकों में हो रही लूटपाट

मिली जानकारी के अनुसार जमुई के चकाई बजार स्थित स्टेट बैंक की शाखा से लुटेरों ने 16 लाख की लूट को अंजाम दिया है. इस घटना से पहले बिहार के कई अन्य जिलों जैसे मोतिहारी सोनपुर और हाजीपुर में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके साथ ही राज्य में एक बार फिर से कोढ़ा गैंग का आतंक दिखने लगा है.

राजधानी में बढ़ रही कोढ़ा गैंग की सक्रियता

राजधानी पटना में एक बार फिर से कोढ़ा गिरोह की सक्रियता बढ़ती जा रही है. इस गिरोह ने बीते 2 दिनों के अंदर 13 लाख की लूटपाट की है. इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं. अभी तक कोढ़ा गिरोह के सदस्यों का सुराग हाथ नहीं लगा है.

लगातार बढ़ रही लूट की घटनाएं

राजधानी के कदमकुआं और सचिवालय थाना के बीच पिछले दो दिनों के भीतर अपराधियों ने 13 लाख से अधिक की लूटपाट की है. इसके साथ ही लगातार इनकी सक्रियता बढ़ती जा रही है. 10 अप्रैल को नौबतपुर निवासी मुकेश कुमार के हाथों से लूटेरों ने 10 लाख रुपये लूट लिए थे. इसके साथ ही लगातार इनकी लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

बैंक से ही लग रहे हैं पीछे

बता दें कि इस गिरोह के कुछ लोग बैंक के अंदर पहले से ही मौजूद रह रहे हैं. जब लोग अपने पैसे निकाल कर बाहर निकलते हैं तो वो उसकी सूचना अपने साथियों तक पहुंचा देते हैं. फिर उनके साथी उस व्यक्ति का पीछा कर थोड़ी देर बाद उससे लूट की घटनाओं का अंजाम देते हैं.


Advertisement