पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को जाति आधारित गणना में शामिल होने के लिए बख्तियारपुर अपने पैतृक आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की, कई मुद्दों पर बात करने के बाद जब नीतीश कुमार से मोतिहारी में हुई जहरीली शराब कांड पर सवाल पूछा गया तो इस पर मुख्यमंत्री ने […]
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को जाति आधारित गणना में शामिल होने के लिए बख्तियारपुर अपने पैतृक आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की, कई मुद्दों पर बात करने के बाद जब नीतीश कुमार से मोतिहारी में हुई जहरीली शराब कांड पर सवाल पूछा गया तो इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बहुत ख़राब बात है, ऐसी घटना तो सब जगह होती है, मानते हैं कि अपने बिहार में सक्रियता है। आप सब देख ही रहे हैं कि हर तरह से जांच हो रही है। लेकिन लोगों को तो गलत काम नहीं करना चाहिए, लोगों को समझाया जाता है। किसी का नुक्सान होता है तो उसको देखा न जाता है। हमलोग तो किसी का नुकसान हो जाता है तो सबे चीज़ को न देखते हैं।
जहरीली शराब से हुई मौत
बता दें कि बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले में कुछ घंटे के अंदर ही कई लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जिसके बाद इस खबर से शनिवार को पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सबसे पहले जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार में पिता-पुत्र दोनों चार घंटे के अंतराल में ही मौत के शिकार हो गए। पहले तो पिता नवल दास की मृत्यु हुई। फिर उसके बाद पुत्र परमेंद्र दास की मृत्यु हुई। बता दें कि पूर्वी चम्पारण के तीन प्रखंड ऐसे हैं जहाँ अलग-अलग गाँव में कई लोगों की मौत हुई है। गाँव वालों का कहना है कि ये सारी मौतें जहरीली शराब पीने की वजह से ही हुई है। वहीँ इस घटना पर प्रशासन का कहना है कि ऐसी कोई भी मौत जहरीली शराब पीने की वजह से नहीं हुई है। प्रशासन मौत के पीछे डायरिया की वजह बता रही है। आपको बता दें किअबतक इस मामले में कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है।