Friday, September 20, 2024

राज्य में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पटना बना हॉटस्पॉट

पटना: बिहार में लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धी हो रही है. राजधानी पटना में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में बिहार भर में सबसे ज्यादा मामले पटना से ही दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही बता दें कि अब राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 254 हो गई है. वहीं अकेले पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 139 है. भागलपुर में 20, खगड़िया में 14 मुंगेर 15 और गया 12 तक पहुंच गया है.

पटना से आ रहे सबसे ज्यादा मामले

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही राजधानी पटना कोरोना मामलों का हॉटस्पॉट बना हुआ है. बता दें कि राज्य से ओमीक्रॉन के मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही लगातार राजधानी पटना कोरोना का गढ़ बना हुआ है. ऐसे में सूबे वासियों से लगातार अपील की जा रही है कि वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाएं

जांच में की जा रही है तेजी

सूबे में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. लगातार राज्य में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना सैंपल्स की जांच की जा रही है. इसके साथ ही जानकारी सामने आ रही है कि राज्य में लगातार कोरोना की जांच की जा रही है. इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट की के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं.

लगातार बढ़ रहे हैं मामले

इन दिनों पूरे देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी पटना में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस कारण स्वास्थ्य विभाग चाक चौबंद है. इसको लेकर लगातार बंदोबस्त किए जा रहे हैं. नए वैरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना से संक्रमित होने वाले व्यक्तियों को लगातार होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news