पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की शाम दिल्ली से पटना लौटे। आपको बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिन के दिल्ली दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के कई बड़े नेताओं से मुलाक़ात कर आगामी लोकसभा को लेकर विपक्षी एकजुटता पर चर्चा की वहीँ जब नीतीश कुमार पटना पहुंचे तो उन्होंने मीडिया […]
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की शाम दिल्ली से पटना लौटे। आपको बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिन के दिल्ली दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के कई बड़े नेताओं से मुलाक़ात कर आगामी लोकसभा को लेकर विपक्षी एकजुटता पर चर्चा की वहीँ जब नीतीश कुमार पटना पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से बातचीत की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को एकजुट करना है हम इसी में लगे हुए हैं चिंता मत कीजिए धीरे-धीरे सब कुछ पता चल जायेगा, थोड़ा इंतज़ार कीजिए।
आगे उन्होंने कहा कि आपलोग जानते ही हैं कि हम तीन दिन के दिल्ली दौरे पर गए हुए थे। आज पटना आए हैं। कल दिल्ली में हमारी विपक्ष के नेताओं से मुलाक़ात हुई थी। हमलोग सब एक साथ बैठे थे। सभी से बात हुई है, एकजुटता का प्रयास सभी लोग कर रहे हैं. सबने अपना-अपना स्टेटमेंट दे दिया है. अभी आपलोग चिंता मत कीजिए।
वहीँ नीतीश कुमार ने बीजेपी द्वारा दिल्ली यात्रा पर सवाल उठाये जाने पर कहा कि कौन क्या बोलता है उससे हमको क्या लेना देना है। हम ऐसे किसी भी बात पर धयान नहीं देते। हम तो आपलोग को देख कर उतर गए, आपलोग तो जानते ही हैं कि हम आपलोगों का सम्मान करते हैं।
गौरतलब हो कि नीतीश कुमार दिल्ली पहुँचते ही सबसे पहले उन्होंने लालू यादव से मुलाक़ात की थी। और उनका हाल चाल जाना था। उसके बाद वहां से वो आवास की ओर रवाना हो गए थे। फिर अगले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी को आशीर्वाद देने घर पहुंचे जहाँ वो तेजस्वी यादव और राजश्री से भी मिले थे। इसके बाद उन्होंने तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी को तोहफा भी दिया था।