पटना: एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल दिल्ली के दौरे पर हैं जहाँ वो लगातार विपक्ष के कई नेताओं से मुलाक़ात कर रहें हैं तो इसी बीच बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल गुरुवार को बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अमित शाह से मुलाक़ात की। […]
पटना: एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल दिल्ली के दौरे पर हैं जहाँ वो लगातार विपक्ष के कई नेताओं से मुलाक़ात कर रहें हैं तो इसी बीच बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल गुरुवार को बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अमित शाह से मुलाक़ात की। दिल्ली में हुई इस बैठक में जीतन राम मांझी के साथ एचवीएम के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
गृह मंत्री अमित शाह की जीतन राम मांझी से मुलाक़ात कि ख़बर सामने आने के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या जीतन राम मांझी एनडीए में शामिल हो जाएंगे? लेकिन इस बैठक के बाद जीतन राम मांझी ने इन सभी सवालों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए में शामिल होने का तो सवाल ही नहीं है। मैं नीतीश कुमार के साथ हूँ, और हमेशा रहूँगा। वहीँ नीतीश कुमार के पीएम बनने के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि उनमे वो सभी विशेषताएं हैं, जो एक पीएम में होना चाहिए। वो विपक्ष को लगातार एकजुट करने की ईमानदार कोशिश कर रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात के पहले जीतन राम मांझी ने कहा था कि कई सारे मुद्दें हैं जिस पर हम चर्चा करेंगे। वहीँ इस बीच खबर सामने आई कि जीतन राम मांझी अमित शाह से मुलाकात करके बिहार के माउंटेन मैंन दशरथ मांझी के लिए भारत रत्न की मांग करेंगे। साथ-साथ ये भी बताया गया कि इस मुलाकात के दौरान जीतन राम मांझी सूबे की और मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।