पटना: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार पर लगातार सरकारी एजेंसिया दबिश डाल रही हैं. बता दें कि कुछ समय पहले सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था. इसके बाद अब ईडी ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके लिए तेजस्वी दिल्ली के रवाना भी हो चुके […]
पटना: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार पर लगातार सरकारी एजेंसिया दबिश डाल रही हैं. बता दें कि कुछ समय पहले सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था. इसके बाद अब ईडी ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके लिए तेजस्वी दिल्ली के रवाना भी हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली के लिए जाते वक्त उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत भी की.
बिहार को किया जा रहा है बदनाम
एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि बिहार को दंगों के माध्यम से बदनाम किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि नालंदा और सासाराम में दंगों से जुड़े जो साक्ष्य हाथ लगे हैं, उन्हें इकट्ठा किया जा रहा है और कार्रवाई की जा रही है.
बीजेपी सिर्फ बयानबाजी करना जानती है
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तमिलनाडु मजदूरों के साथ हिंसा, सासाराम और नालंदा हिंसा को भी फैब्रिकेट कर के प्रदर्शित किया गया था. इन सारी चीजों का पर्दाफाश किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग केवल बयानबाजी करना जानते हैं. वो लोग जानबूझकर बिहार को बदनाम कर रहे हैं.