पटना: बिहार में एक बार फिर से चमकी बुखार का कहर जारी हो गया है. अभी गर्मी शुरू भी नहीं हुई है कि बिहार में एक बार फिर से इस बीमारी मे कहर बरसाना शुरू कर दिया है. बता दें कि चमकी बुखार से हर साल बिहार में काफी तबाही मचती है, लेकिन इस साल चमकी बुखार ने कुछ ज्यादा जल्दी ही बिहार में दस्तक दे दिया है.
चमकी बुखार मचाती है कहर
चमकी बुखार बीमारी बच्चों के लिए काफी घातक मानी जाती है. यह बीमारी हर साल बिहार में सबसे ज्यादा कहर बरपाती है. बता दें कि इस बीमारी की भयावता देखते हुए हर साल यह स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां की जाती हैं, लेकिन इसके बावजूद हर साल इस बीमारी से बड़ी संख्या में बच्चों की मौत होती है.
7 मामले आए सामने
पूरे बिहार में सबसे चमकी बुखार के मरीज मुजफ्फरपुर में मिलते हैं. इस साल भी अभी तक सात बच्चे इस बिमारी के चपेट में आ चुके हैं. इस मामले में सभी बच्चों को एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसमें 6 बच्चे मुजफ्फरपुर और एक बच्चा मोतिहारी का रहने वाला है. इसके साथ ही जानकारी मिली है कि सीतामढ़ी जिले में भी एक बच्चा इस बिमारी का शिकार मिला है.