Friday, November 8, 2024

बिहार: यूट्यूबर मनीष कश्यप को मिली 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत, जानिए पूरा मामला

पटना। यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बड़ी कार्रवाई की गई है. बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगा है. मतलब यह कि मनीष कश्यप की मुश्किल और ज्यादा बढ़ सकती हैं. बिहार में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पहले ही मनीष कश्यप के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है. साथ ही मनीष के विरूद्ध लगातार जांच भी हो रही है. बिहार पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद तमिलनाडु पुलिस की टीम मनीष कश्यप को अपने साथ लेकर चली गई. अब मनीष कश्यप के विरूद्ध NSA लगाया गया है.

मनीष कश्यप ने दी फर्जी वीडियो की अहम जानकारी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिन की रिमांड अवधि में पूछताछ के चलते मनीष कश्यप ने तमिलनाडु पुलिस को फर्जी वीडियो प्रसारित करने के मामले में अहम जानकारियां प्रदान की हैं. तमिलनाडु पुलिस के साथ बिहार पुलिस इस मामले के संबंध में सभी आवश्यक कड़ियां जोड़ने में लगी हुई है. पुलिस का कहना है कि मनीष कश्यप के पीछे एक बड़ा नेटवर्क कार्य कर रहा है। उस नेटवर्क से संबंधित लोगों से पूछताछ होगी.

19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत

तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों के साथ पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले को लेकर यूट्यूबर मनीष को मदुरै कोर्ट द्वारा 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले कोर्ट द्वार मनीष को पुलिस हिरासत में भेजा गया था. इस मामले में यूट्यूबर की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई, जिसमें अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर को एक साथ क्लब करने की मांग उठाई गई है. इस मामले को लेकर सुनवाई की जाएगी.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news