पटना। रामनवमी जुलूस के बाद हुए हिंसा को लेकर सदन में खूब हंगामा हो रहा है। इसे लेकर बिहार विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सोमवार को लंचब्रेक के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, बीजेपी नेताओं ने फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार
बता दें कि बिहार के कई शहरों में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। बीजेपी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हिंसा रोकने में असमर्थ रही है। दूसरी तरफ राजद का कहना है कि बीजेपी ने हिंसा को भड़काया है। सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने सरकार के खिलाफ हाथ में पोस्टर लेकर नारे लगाए कि दंगाइयों को बचाना बंद कर दो, हिंदुओं पर अत्याचार करना बंद करों।