मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर अपने ही जीजा से शादी करने के लिए साली ने हाई वोल्टेज हंगामा खड़ा कर दिया. साली ने जीजा से शादी करने के लिए कई घंटों तक स्टेशन परिसर में हंगामा करती रही. दोनों के हंगामे को देखकर वहां से आने-जाने वालों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. […]
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर अपने ही जीजा से शादी करने के लिए साली ने हाई वोल्टेज हंगामा खड़ा कर दिया. साली ने जीजा से शादी करने के लिए कई घंटों तक स्टेशन परिसर में हंगामा करती रही. दोनों के हंगामे को देखकर वहां से आने-जाने वालों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. जीजा साली के हंगामे से देर तक यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा.
शुक्रवार को बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर एक लड़की अपने जीजा से शादी करने पर अड़ गई. लड़की ने जीजा से शादी करने के लिए दीवार से अपना सिर टकराकर फोड़ लिया. लड़की लगातार अपने जीजा से मांग में सिंदूर डालने के लिए ड्रामा करती रही. इस वजह से वहां कई लोग जमा हो गए और दोनों जीजा साली का ये ड्रामा कई घंटों तक चलता रहा.
अपने ही जीजा के प्यार में उतावली पूरी दुनिया छोड़ने के लिए राजी होने वाली साली और उसके जीजा दोनों सीतामढ़ी जिले के रहने वाले बताय जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जीजा अपनी साली को छोड़कर ट्रेन से उतरने लगा तभी उसकी साली भी उसके पीछे ट्रेन से भागती चली आई.
युवक का नाम राहुल बताया जा रहा है. 2 साल पहले ही उसकी शादी सीतामढ़ी की रहने वाली पिंकी नाम की एक लड़की से हुई थी. राहुल का एक बेटा भी है. शादी के बाद राहुल अपने ससुराल आने-जाने लगा. उसी दौरान उसकी जान पहचान पिंकी की चचेरी बहन से हुई. ससुराल आने जाने से राहुल और पिंकी में जान पहचान बढ़ता गया और वो लड़की राहुल से एकतरफा प्यार करने लगी.
इस घटना की जानकारी राहुल ने अपनी पत्नी और परिजनों की दी. इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों ने इस मामले की जानकारी जीआरपी को दी, लेकिन जीआरपी के पहुंचने से पहले राहुल के परिजन मौके पर पहुंच गए और दोनों को अपने साथ लेकर गए. इसके बाद स्टेशन पर पसरा हाई वोल्टेज ड्रामा खत्म हुआ.