पटना। बिहार के खुसरुपुर से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां समोसा खरीदने के विवाद में एक व्यक्ति के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की। समोसा खरीदने गए व्यक्ति को इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजवाड़ा टोला के रवि कुमार के रूप में हुई है। इस […]
पटना। बिहार के खुसरुपुर से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां समोसा खरीदने के विवाद में एक व्यक्ति के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की। समोसा खरीदने गए व्यक्ति को इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजवाड़ा टोला के रवि कुमार के रूप में हुई है। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।
ग्रामीणों ने शव को पुराने एनएच वाले रोड पर रखकर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही रोड को जाम कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित के परिवार वालों का आरोप है कि बैकटपुर मंदिर के बाहर समोसा-मिठाई दुकान चलाने वाले दुकानदार बालेश्वर राय ने 2-3 दोस्तों के साथ मिलकर 16 मई को रवि कुमार के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान उसके सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया, जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई है। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद रवि को छुट्टी दे दी गई,लेकिन 17 मई को वह अचानक बेहोश हो गया। परिवार वाले उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान दोपहर में उसकी मौत हो गई। घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष मनजीत कुमार ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार वालों की तहरीर पर शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने दुकानदार बालेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कई अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। पुलिस की इस मामले में जांच जारी है।