Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • बिहार: भारत-पाकिस्तान मैच की धुन में ‘वो’ ले गए माल, ‘रखवाले’ के साथ हुआ अजब कांड

बिहार: भारत-पाकिस्तान मैच की धुन में ‘वो’ ले गए माल, ‘रखवाले’ के साथ हुआ अजब कांड

सीतामढ़ी :एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच दनादन मिसाइल-ड्रोन वार शुरू है। वहीं इसका फायदा बिहार में चोरों ने उठा लिया। इस दफे चौकीदार ही चोरों का शिकार बन गया। ये वही चौकीदार है, जिनपर पूरे गांव को चोरों से महफूज रखने का जिम्मा होता है, लेकिन दुर्भाग्य कहे या कुछ और कि चौकीदार […]

Advertisement
bihar news
  • May 11, 2025 5:12 am IST, Updated 2 days ago

सीतामढ़ी :एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच दनादन मिसाइल-ड्रोन वार शुरू है। वहीं इसका फायदा बिहार में चोरों ने उठा लिया। इस दफे चौकीदार ही चोरों का शिकार बन गया। ये वही चौकीदार है, जिनपर पूरे गांव को चोरों से महफूज रखने का जिम्मा होता है, लेकिन दुर्भाग्य कहे या कुछ और कि चौकीदार का घर भी चोरों से महफूज नहीं रहा । चौकीदार के घर में भीषण चोरी की वारदात एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

घटना चोरों के बढ़ते हौसले का सबूत

लोगों का कहना है कि एक चौकीदार के यहां भीषण चोरी की घटना होना चोरों के बढ़ते हौसले का एक सबूत है। आमजन के यहां चोरी होना कोई बड़ी बात नहीं है, पर खुद चौकीदार का चोरों का शिकार होना चर्चा ही नहीं है, बल्कि पुलिस पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस का खौफ अब अपराधी के बाद चोरों में भी नहीं है। उक्त घटना से गांव के लोग काफी चिंतित है और चोरों से भय खाने लगे है, यह सोचकर कि जब शातिर चोर पुलिस के संग रहने वाले चौकीदार को ही नहीं छोड़ रहे हैं, तो आमलोगों को क्या ही छोड़ेंगे।

नगद, आभूषण और मवेशी की भी चोरी

यह वारदात पुपरी थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव का है। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने चौकीदार रामदेव राय के घर के मेन गेट का ताला काटकर करीब आठ लाख रूपये के आभूषण, नकद, एक बकरी और तीन खस्सी की चोरी कर ली। इतने से भी चोरों का मन नहीं भरा तो चौकीदार के दरवाजे पर खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। खास बात यह शातिर चोर चोरी करने के लिए कार से चौकीदार के यहां पहुंचे थे। चोरी कर चोर उसी गाड़ी से सामान लेकर फरार हो गए।

गोदरेज और बक्सा तोड़कर चोरी

घटना के संबंध में चौकीदार रामदेव राय के पुत्र सत्यम कुमार ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। बताया है कि कार से आए चोरों ने गोदरेज और बक्सा तोड़कर बहन की शादी के लिए रखे हुए करीब आठ लाख रुपयों के सोना और चांदी के आभूषण, नकद दो लाख, एक बकरी, तीन खस्सी और एक जोड़ी चप्पल चोरी कर ली। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह, दरोगा रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।


Advertisement