Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बिहार दौरे पर AIMIM पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी, बहादुरगंज से उम्मीदवार का ऐलान

बिहार दौरे पर AIMIM पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी, बहादुरगंज से उम्मीदवार का ऐलान

पटना। बिहार में जल्दी ही विधानसभा का चुनाव होना है, जिसकी तैयारियां पार्टी जोरों-शोरों से कर रही है। इस बार AIMIM पार्टी के सुप्रीमो असदुद्दीनओवैसी भी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। चुनावी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे हैं। बहादुरगंज से तौसीफ आलम बने उम्मीदवार असदुद्दीन […]

Advertisement
Asaduddin Owaisi on Bihar tour
  • May 3, 2025 8:23 am IST, Updated 18 hours ago

पटना। बिहार में जल्दी ही विधानसभा का चुनाव होना है, जिसकी तैयारियां पार्टी जोरों-शोरों से कर रही है। इस बार AIMIM पार्टी के सुप्रीमो असदुद्दीनओवैसी भी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। चुनावी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे हैं।

बहादुरगंज से तौसीफ आलम बने उम्मीदवार

असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज की बहादुरगंज विधानसभा में पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ भी मुस्लिम समुदाय से एकजुट होने की अपील करेंगे। बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम पार्टी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। बता दें कि बहादुरगंज से कांग्रेस के पूर्व विधायक तौसीफ आलम को उम्मीदवार बनाया गया है। तौसीफ आलम ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस का ‘हाथ’छोड़कर एआईएमआईएम का हाथ थामा था।

कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी

असदुद्दीन ओवैसी का बागडोगरा एयरपोर्ट पर AIMIM पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद वह शहर के पश्चिम पल्ली स्थित एक निजी होटल में रात के समय आराम किया। असदुद्दीन ओवैसी के आगमन पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। आयोजकों ने दावा किया है कि असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा में एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं। इससे पहले AIMIM पार्टी के दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वे तौसीफ आलम के उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज हैं।


Advertisement