Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • जाति जनगणना पर गरमाई सियासत, गिरिराज सिंह का लालू यादव और कांग्रेस पर तीखा हमला

जाति जनगणना पर गरमाई सियासत, गिरिराज सिंह का लालू यादव और कांग्रेस पर तीखा हमला

पटना। केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने के फैसले के बाद देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष इस फैसले का श्रेय लेने में जुटा हुआ है, वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम बता रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद […]

Advertisement
Politics heated up on caste census
  • May 1, 2025 8:45 am IST, Updated 1 day ago

पटना। केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने के फैसले के बाद देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष इस फैसले का श्रेय लेने में जुटा हुआ है, वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम बता रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।

मंडल कमीशन के नाम पर राजनीति

गुरुवार, 1 मई 2025 को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों पर जातिगत आरक्षण और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर पाखंड करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लेते हुए कहा, “लालू यादव ने आरक्षण को दबाया था। ये वही लालू यादव हैं जो कांग्रेस के पल्लू में पले-बढ़े। इन्होंने मंडल कमीशन के नाम पर राजनीति तो की, लेकिन उसे लागू नहीं होने दिया। वर्षों तक कांग्रेस और लालू यादव ने सामाजिक न्याय के नाम पर जनता को गुमराह किया।

नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करते हैं

गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। उन्होंने न सिर्फ ओबीसी वर्ग को कानूनी रूप से मजबूत किया बल्कि गरीब सवर्णों को भी आरक्षण दिया। मोदी जी ने कांग्रेस और लालू यादव के वर्षों के पाप को धोने का काम किया है।

तेजस्वी को उठ-बैठ करने की जरूरत

जब उनसे पूछा गया कि जाति जनगणना के फैसले के बाद तेजस्वी यादव इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं और जश्न मना रहे हैं, तो उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा, “हां… अगर पटाखा नहीं फोड़ेंगे तो क्या करेंगे? लेकिन सच्चाई ये है कि तेजस्वी यादव को कोर्ट में जाकर उठ-बैठ करनी चाहिए।


Advertisement