पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरो-शोरों से तैयारी कर रही है। इस बीच प्रदेश में पोस्टर वार भी जारी है। राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से अपने कार्यालय और शहर में जगह-जगह पर पोस्टर लगवाए गए हैं। आरजेडी ने लगाया पोस्टर इस पोस्टर के जरिए आरजेडी कांग्रेस […]
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरो-शोरों से तैयारी कर रही है। इस बीच प्रदेश में पोस्टर वार भी जारी है। राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से अपने कार्यालय और शहर में जगह-जगह पर पोस्टर लगवाए गए हैं।
इस पोस्टर के जरिए आरजेडी कांग्रेस को यह बताना चाहती है कि तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे। महागठबंधन सरकार बनने पर वही मुख्यमंत्री होंगे। राजद का यह पोस्टर पार्टी की नेत्री संजू कोहली की ओर से लगवाए गए हैं। पोस्टर में तेजस्वी यादव की बड़ी सी तस्वीर लगी है। साथ ही लिखा है कि “उम्मीद की किरण है तेजस्वी, भरोसे का नाम है तेजस्वी, बिहार को खुशहाली की राह पर तेजस्वी ही लाएंगे। ” पोस्टर में नीचे की तरफ लिखा “जैसे सूरज का पूरब से निकलना सत्य है, वैसे ही 2025 में तेजस्वी का CM बनना तय है।”
दरअसल आरजेडी कांग्रेस पर दबाव बनाना चाहती है ताकि कांग्रेस तेजस्वी को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा बनाने के लिए राजी हो जाए। बता दें कि महागठबंधन की अब तक दो बैठकें हो चुकी हैं। पहली बैठक दिल्ली में आयोजित हुई थी, जिसमें तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी। वहीं दूसरी बैठक 17 अप्रैल को पटना में आयोजित हुई थी, लेकिन क्या तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।
इस पर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है। जबकि आरजेडी तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बता रही है, लेकिन कांग्रेस यह मानने को तैयार नहीं है। महागठबंधन के घटक दलों ने भले ही समन्वय समिति के नेतृत्व की जिम्मेदारी तेजस्वी यादव को सौंपी हो, लेकिन सीट शेयरिंग, चुनावी रणनीति, प्रचार अभियान से लेकर चुनाव संबंधित हर मुद्दे पर फैसला कमेटी ही करेगी, लेकिन, CM चेहरे पर अभी तक निर्णय नहीं बन पाया है।
जिसपर एनडीए भी लगातार सवाल उठा रहा है कि सहयोगी दल तेजस्वी को महागठबंधन का चेहरा मानने को तैयार नहीं है। RJD ने पोस्टर के जरिए NDA को भी जवाब देने की कोशिश की है। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव की कई सारी तस्वीरों को लगाया गया है।