Thursday, September 19, 2024

बिहार: मनीष कश्यप को तमिलनाडु लेकर जा रही पुलिस, 31 मार्च से पहले पेशी

पटना। तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के हिंसा का फर्जी वीडियो बनाने और वायरल करने के आरोप में फंसे यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर तमिलनाडु की पुलिस रवाना हो गई है। दरअसल तमिलनाडु पुलिस ने कोर्ट से कहा था मदुरै जिले में मनीष कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। मामले की छानबीन के लिए उसे तमिलनाडु लेकर जाना जरूरी है। पटना की विशेष अदालत ने इसके लिए मंजूरी दे दी, जिसके बाद उसे लेकर पुलिस तमिलनाडु के लिए रवाना हो गई है।

फ्लाइट से ले जाया जाएगा तमिलनाडु

बता दें कि मनीष कश्यप को पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल से सुबह 6:53 पर कड़ी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर लेकर निकली है। दोपहर 2 बजे की फ्लाइट से उसे पटना से तमिलनाडु ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि मनीष कश्यप के साथ इस वक़्त करीब 4 से 5 की संख्या में तमिलनाडु पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।

पटना पुलिस भी मौजूद

मनीष कश्यप को लेकर बेउर जेल से जब तमिलनाडु की पुलिस निकली तो साथ में पटना पुलिस पुलिस भी मौजूद थी। पटना पुलिस के वाहन के आगे-आगे तमिलनाडु के पुलिस अधिकारियों की वाहन चल रही थी। हालांकि मनीष कश्यप बिहार पुलिस के वाहन में बैठा हुआ था।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news