Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • चुनाव से पहले मंत्रियों के लिए बड़ी सौगात, वेतन के साथ दैनिक भत्ते में वृद्धि

चुनाव से पहले मंत्रियों के लिए बड़ी सौगात, वेतन के साथ दैनिक भत्ते में वृद्धि

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कुल 27 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। बैठक में खास बात यह रही कि चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने अपने मंत्रियों के वेतन और भत्ते में वृद्धि की है। अब राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों का मासिक वेतन 50 हजार […]

Advertisement
nitish government
  • April 8, 2025 9:58 am IST, Updated 2 weeks ago

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कुल 27 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। बैठक में खास बात यह रही कि चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने अपने मंत्रियों के वेतन और भत्ते में वृद्धि की है। अब राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों का मासिक वेतन 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 65 हजार रुपये कर दिया गया है।

दैनिक भत्ते में की वृद्धि

वहीं क्षेत्रीय भत्ता 55 हजार से बढ़ाकर 70 हजार कर दिया गया है। दैनिक भत्ता की बात करें तो इसे तीन हजार से 3500 कर दिया गया है। इसी तरह उप मंत्रियों के वेतन में भी बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने मंत्रियों के आतिथ्य भत्ते में भी वृद्धि की है। इसे 24 हजार से बढ़ाकर साढ़े 29 हजार कर दिया गया है। वहीं उप मंत्रियों को अब साढ़े 23 हजार की जगह 29 हजार रुपये आतिथ्य भत्ता के रूप में दिया गया है। इतना ही नहीं, मंत्री और उप मंत्री को सरकारी कर्तव्य के लिए 15 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 25 रुपये प्रतिकिलोमीटर की राशि दी जाएगी।

इन विभागों को मिली मंजूरी

सरकार ने मंत्री वेतन-भत्ते में संशोधन नियमावली 2006 को भी अपनी मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की बैठक में नीतीश सरकार ने कृषि, नगर विकास एवं आवास, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, मद्य निषेध, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, शिक्षा विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग और उद्योग विभाग के 27 अहम प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दी है। नीतीश सरकार नौकरी को लेकर किए गए वादों को पूरा करने में जुट गई है।

इन विभागों में होगी भर्ती

पुलिस विभाग के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में भी बंपर भर्ती होने जा रही है। कैबिनेट ने 20 हजार से ज्यादा पदों पर बहाली को अपनी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, कृषि विभाग में 2,590 और मद्य निषेध विभाग में 48 नए पदों को भी मंजूरी दे दी गई है।


Advertisement