मनीष कश्यप को तमिलनाडु लेकर जा रही है पुलिस, ट्रांजिट रिमांड की मिली मंजूरी

पटना: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित हिंसा मामले के फर्जी वीडियो मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप पर लगातार कार्रवाई हो रही है. बिहार पुलिस और आर्थिक इकाई की शाखा के पूछताछ के बाद अब मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले जाने वाली है. ताजा जानकारी के अनुसार कोर्ट द्वारा तमिलनाडु पुलिस […]

Advertisement
मनीष कश्यप को तमिलनाडु लेकर जा रही है पुलिस, ट्रांजिट रिमांड की मिली मंजूरी

Prince Singh

  • March 28, 2023 5:28 pm IST, Updated 2 years ago

पटना: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित हिंसा मामले के फर्जी वीडियो मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप पर लगातार कार्रवाई हो रही है. बिहार पुलिस और आर्थिक इकाई की शाखा के पूछताछ के बाद अब मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले जाने वाली है. ताजा जानकारी के अनुसार कोर्ट द्वारा तमिलनाडु पुलिस को ट्रांजिट रिमांड की अर्जी को मंजूरी मिल चुकी है.

बेउर जेल में था मनिष कश्यप

मिली जानकारी के अनुसार अब तमिलनाडु पुलिस उसे अपने राज्य ले जाने वाली है. इसके साथ ही पुलिस उसे वहां ले जाकर उससे पूछताछ करेगी. इससे पहले जब मनीष कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद से पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था. जहां पुलिस की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने मनीष कश्यप को पटना के ही बेउर जेल भेज दिया था. बता दें कि मनीष का पांच दिन का रिमांड सोमवार को खत्म हो गया था.

Advertisement