Advertisement
  • होम
  • देश
  • इंडोनेशिया में कांपी धरती, सुबह के समय महसूस हुए भूकंप के झटके

इंडोनेशिया में कांपी धरती, सुबह के समय महसूस हुए भूकंप के झटके

पटना। इंडोनेशिया में मंगलवार की सुबह श्चिमी आचे प्रांत में भूकंप आया। जिसकी तीव्रता 5.9 रिएक्टर मापी गई। एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई, लेकिन बाद में इसे कम कर बताया। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। सुबह के समय आया भूकंप एजेंसी के मुताबिक […]

Advertisement
earthquake tremors indonesia
  • April 8, 2025 7:51 am IST, Updated 2 weeks ago

पटना। इंडोनेशिया में मंगलवार की सुबह श्चिमी आचे प्रांत में भूकंप आया। जिसकी तीव्रता 5.9 रिएक्टर मापी गई। एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई, लेकिन बाद में इसे कम कर बताया। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

सुबह के समय आया भूकंप

एजेंसी के मुताबिक मंगलवार को जकार्ता के समय के अनुसार सुबह 2:48 बजे (सोमवार को 1948 GMT) भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र सिम्यूलु रीजेंसी में सिनाबंग शहर से 62 किमी दूर दक्षिण-पूर्व समुद्र तल से 30 किमी नीचे स्थित था। फिलहाल सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई, क्योंकि भूकंप से समुद्र में बड़ी लहरें उठने की संभावना नहीं है। सिमुलु रीजेंसी में, जो सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, गंभीर क्षति या किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।”

भूकंप सक्रिय देश

बता दें कि इंडोनेशिया एक द्वीपसमूह राष्ट्र है, जो भूकंपीय रूप से सक्रिय देश है। यह देश प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित होने के कारण भूकंप के प्रति संवेदनशील है। देश में 127 सक्रिय ज्वालामुखी हैं। इस वजह से यहां लगातार टेक्टोनिक गतिविधि भी जारी रहती हैं।


Advertisement