पटना। आज के समय में व्यक्ति का आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी होता है। साथ ही व्यक्ति को निवेश का भी ज्ञान होना चाहिए। आज हम आपको वॉरेन बफे के पांच महत्वपूर्ण फाइनेंशियल टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें सीखने के बाद आप आर्थिक रूप से सक्षम बन सकते हैं। इन सिद्धांतों को अपने जीवन में […]
पटना। आज के समय में व्यक्ति का आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी होता है। साथ ही व्यक्ति को निवेश का भी ज्ञान होना चाहिए। आज हम आपको वॉरेन बफे के पांच महत्वपूर्ण फाइनेंशियल टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें सीखने के बाद आप आर्थिक रूप से सक्षम बन सकते हैं। इन सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने से बच्चे धन प्रबंधन में कुशल बनेंगे।
इतना ही नहीं उनके पास पैसा खुद-ब-खुद आकर्षित होगा। आप जितनी जल्दी पैसों का महत्व समझ जाएं, उतना ही फायदेमंद होता है। वॉरेन बफे का मानना है कि वित्तीय शिक्षा बचपन में ही शुरू हो जानी चाहिए ताकि भविष्य में समझदारी से आर्थिक फैसले ले सकें। सभी को छोटी उम्र से ही आय, खर्च और बचत का महत्व समझाना जरूरी हो जाता है। इससे वे आर्थिक रूप से जिम्मेदार बनते हैं और गलत वित्तीय निर्णय नहीं लेते हैं।
वॉरेन बफे का पहला सिद्धांत है कि जल्दी से जल्दी फाइनेंशियल शिक्षा के बारे में सीख लें। फाइनेंशियल शिक्षा में यह जानें कि छोटी बचत का असर कितना बड़ा पड़ता है। वॉरेन बफे के मुताबिक धन संचय की प्रक्रिया छोटे-छोटे कदमों से शुरू होती है। बच्चों को पॉकेट मनी या उपहार में मिले पैसे का कुछ हिस्सा हमेशा बचाकर रख लेना चाहिए। इससे वे पैसे की कद्र करना सीखेंगे। साथ ही भविष्य के लिए धन संचित करने की आदत डालेंगे।
वॉरेन बफे का दूसरा सिद्धांत है फाइनेंशियल मैनेजमेंट सीखना। निवेश करने के लिए जरूरी है कि फाइनेंशियल मैनेजमेंट को सीखें। फाइनेंशियल मैनेजमेंट में यह सिखाया जाता है कि जरूरत और शौक में क्या फर्क है। बच्चों को समझाएं कि जरूरी चीजें जैसे भोजन, शिक्षा और स्वास्थ्य जरूरत होती है। जबकि महंगे खिलौने या फैंसी चीजें केवल शौक होते हैं। यह समझ विकसित होने पर वे खर्च को नियंत्रित करना सीखेंगे। साथ ही अपनी प्राथमिकताएं खुद बनाएंगे।
बच्चों को खुद से कुछ नया सीखने और रिसर्च करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। वॉरेन बफे स्वयं किताबें पढ़ने और नए विषयों के बारे में सीखने पर विश्वास रखते थे। ज्यादा से ज्यादा निवेश के बारे में जानकारी प्राप्त करें। फाइनेंशियल निवेश में यह जरूर सीखे कि लॉन्ग टर्म निवेश किस तरह धन बढ़ाने का काम करता है। इससे वे धैर्यपूर्वक अपने फाइनेंशियल टारगेट पर ध्यान देंगे और पाने की कोशिश करेंगे।
वॉरेन बफे का चौथा सिद्धांत है एंटरप्रेन्योरशिप की भावना विकसित करना। आर्थिक रूप से निर्भर बनने के लिए जरूरी है कि आप में एंटरप्रेन्योर की भावना आए। निवेश से पहले बिजनेस करने के बारे में सोचे। प्रतिदिन नए-नए बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी लें और स्टार्ट करने की सोचे। ऐसे आइडिया आपको नया बिजनेस करने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही आपको ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का ज्ञान मिलेगा। इस आइडिया से वे जोखिम लेना, योजना बनाना और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करना सीखेंगे।