Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बिहार में पोस्टर वार जारी, जेडीयू ने आरजेडी पर साधा निशाना

बिहार में पोस्टर वार जारी, जेडीयू ने आरजेडी पर साधा निशाना

पटना। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। चुनाव को लेकर अभी से ही राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने में लग गए हैं। इसे लेकर पार्टियां एक-दूसरे को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। ऐसे में बिहार में पोस्टर वार जारी हो गया है। जेडीयू कार्यकर्ताओं ने नया […]

Advertisement
Poster war
  • March 26, 2025 5:44 am IST, Updated 6 days ago

पटना। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। चुनाव को लेकर अभी से ही राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने में लग गए हैं। इसे लेकर पार्टियां एक-दूसरे को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। ऐसे में बिहार में पोस्टर वार जारी हो गया है। जेडीयू कार्यकर्ताओं ने नया पोस्टर जारी कर विपक्ष पर हमला बोला है।

लालू विचारधारा झेल रहा बिहार

जेडीयू कार्यकर्ता द्वारा जारी पोस्टर में लिखा है “जंगलराज का अत्याचार, भूलेगा नहीं बिहार”। पोस्टर में स्कैनर भी दिया गया है, जिसे स्कैन करते ही आरजेडी के शासनकाल के कानून-व्यवस्था की जानकारी मिल जाएगी। इस पोस्टर को लेकर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर बयान दिया। प्रवक्ता ने कहा, “किसने पोस्टर लगाया है, इसकी औपचारिक जानकारी नहीं है, लेकिन सच यह है कि नई पीढ़ी को जागरूक होना चाहिए। लालूवाद विचारधारा के चलते सामाजिक और राजनीतिक संकट इस बिहार ने झेला है।

राजदा शासनकाल का पर्दाफाश

बिहार के माथे पर कलंक का टीका लगा। पोस्टर पर लगे स्कैनर को स्कैन करिए, राजद शासनकाल का चेहरा पर्दाफाश होगा। ये बिहार की नई पीढ़ी के लिए आवश्यक है।” बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर अभी से ही राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने में लग गए हैं। इस बीच, रमजान में दावत-ए-इफ्तार को लेकर भी सियासी पारा उबाल पर है। बीते सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया। वहीं बिहार में पिछले कुछ दिनों से पोस्टर वार जारी है।

Tags

Poster war

Advertisement