Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • बिहार में जल्द निकलेगी बंपर भर्ती, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के 3559 पद खाली

बिहार में जल्द निकलेगी बंपर भर्ती, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के 3559 पद खाली

पटना। बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक गुड न्यूज आई है। राजस्व और भूमि सुधार विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों के खाली पदों को जल्द ही भरा जाएगा। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। राजस्व कर्मचारियों के 3559 रिक्त पदों पर बहाली के लिए कर्मचारी चयन आयोग को […]

Advertisement
posts of Revenue and Land Reforms
  • March 18, 2025 5:19 am IST, Updated 23 hours ago

पटना। बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक गुड न्यूज आई है। राजस्व और भूमि सुधार विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों के खाली पदों को जल्द ही भरा जाएगा। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। राजस्व कर्मचारियों के 3559 रिक्त पदों पर बहाली के लिए कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेज दी गई है।

सरकार ने साझा की जानकारी

सोमवार को विधान परिषद में राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी विभागीय बजट पर सरकार की ओर से यह जानकारी साझा की गई। मंत्री ने कहा कि बिहार राजस्व सेवा अंतर्गत मूल कोटि के पद राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष ग्रेड में मंजूरी बल 1603 के विरुद्ध वर्तमान में कार्यरत बल केवल 906 हैं। इस वित्तीय वर्ष में कुल 168 अभ्यर्थियों को राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 287 पदों पर अधियाचना भेजी गई है।

राजस्व कर्मचारी के 271 पद खाली

राजस्व कर्मचारी के स्वीकृत पद 8463 के विरुद्ध वर्तमान में कार्यरत बल 4180 हैं। अमीनों की नियुक्ति की गई है। योगदान नहीं देने के कारण खाली पद 271 के विरुद्ध परिषद से प्राप्त 172 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा के आलोक में विभाग ने जिला आवंटित किए हैं। भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के छंटनीग्रस्त कुल 487 अमीनों को विभाग के अंतर्गत नियमित नियुक्ति के लिए मंजूर पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें से कुल 375 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनके नियोजन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

जल्द शुरू होंगे कॉल सेंटर

मंत्री ने कहा कि दाखिल खारिज समेत कई प्रकार की समस्या समाधान के लिए जल्द ही ऑनलाइन कंप्लेन मैनेजमेंट सिस्टम और कॉल सेंटर शुरू होंगे। मंत्री ने कहा कि दाखिल खारिज समेत कई तरह की विभागीय गाइडलाइन और विज्ञापन को पुस्तिका के रूप से प्रकाशित विधायकों और विधान पार्षदों को मुहैया कराए जाएंगे। राजद की उर्मिला ठाकुर, भाजपा के अनिल कुमार, भाकपा के शशि यादव और जदय के भीष्म सहनी ने बजट पर विस्तार से चर्चा की है।


Advertisement