Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • क्या ट्रंप के टैरिफ टैक्स के फैसले से छिड़ सकता है ट्रेड वॉर, राष्ट्रपति की घोषणा पर चीन की प्रतिक्रिया

क्या ट्रंप के टैरिफ टैक्स के फैसले से छिड़ सकता है ट्रेड वॉर, राष्ट्रपति की घोषणा पर चीन की प्रतिक्रिया

पटना। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ प्लान दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है। कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने भारत, चीन समेत अन्य देशों पर 2 अप्रैल से टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। ट्रंप का कहना है कि कई देश हम पर सालों से टैरिफ […]

Advertisement
tariff tax decision
  • March 6, 2025 4:35 am IST, Updated 6 days ago

पटना। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ प्लान दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है। कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने भारत, चीन समेत अन्य देशों पर 2 अप्रैल से टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। ट्रंप का कहना है कि कई देश हम पर सालों से टैरिफ लगा रहे हैं, अब समय आ गया है कि ‘जैसे को तैसा’ जवाब दिया जाए।

ट्रेड वॉर के लिए तैयार चाइना

ट्रंप के इस फैसले के बाद से दुनिया भर में ट्रेड वॉर छिड़ गया है। अमेरिका स्थित चीनी दूतावास ने इसके खिलाफ प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए यहां तक कह दिया कि अगर अमेरिका ट्रेड युद्ध ही चाहता है तो हम इसके लिए भी तैयार हैं। इन सबके बीच एक सवाल उठ रहा है कि आखिर टैरिफ है क्या? और क्यों इसे लेकर पूरी दुनिया में इतनी हलचल क्यों है। अगर आसान भाषा में समझें तो ‘टैरिफ’ एक तरह का टैक्स है जो सरकार उन चीजों पर लगाती है जो दूसरे देशों से निर्यात की जाती है।

इन उद्देश्यों से लगता है टैरिफ

मान लीजिए एक कंपनी दूसरे देश से सामान ले रही है, तो उसे सरकार को टैक्स देना होगा। यह सरकार की ओर से तय किया जाता है कि टैक्स कितना लगेगा। साथ ही, इस टैक्स को कम करना है या बढ़ाना है, यह भी सरकार पर निर्भर करता है। टैरिफ लगाने का मुख्य उद्देश्य होता है कि देश में कितनी मात्रा में विदेशी सामान आए इस पर नियंत्रण रखना। सरकार की आय में बढ़ोतरी करना, इसके अतिरिक्त विदेशी सामानों के कारण देश के उद्योगों को नुकसान न पहुंचे इस बात का भी ध्यान रखना होता है।

188 देश लगाते है टैरिफ टैक्स

साल 2022 में आई वर्ल्ड बैंक के डेटा के मुताबिक कांगो, इक्वेटोरियल गिनी, रिपब्लिक, कैमरून,जिबूटी, चाड, बेलीज, बरमूडा, केमन द्वीपसमूह, गैबॉन, सोलोमन द्वीप दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ टैक्स लगाते हैं। दुनिया में सबसे कम टैरिफ लगाने वाले देशों में ब्रुनेई दारुस्सलाम, सूडान, जॉर्जिया, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया,मॉरिशस, वियतनाम, सेशेल्स, हांगकांग (चीन), मकाऊ जैसे कई देश शामिल हैं। इन सबके अलावा दुनिया भर में कुल 188 देश हैं जो विदेशी निर्यात पर टैरिफ लगाते हैं।

Tags

tariff tax

Advertisement