Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • वित्तमंत्री ने पेश किया बजट, सीएम नीतीश की प्रशंसा की

वित्तमंत्री ने पेश किया बजट, सीएम नीतीश की प्रशंसा की

पटना। वित्त मंत्री बिहार विधानसभा पहुंच चुके हैं। बस कुछ ही देर में वो बिहार का बजट पेश करेंगे। विधानसभा में आने वाले से पहले सम्राट चौधरी ने अपने घर के मंदिर में पूजा-पाठ की। इस दौरान बजट की एक कॉपी भी भगवान के सामने रखी। बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ का वित्त मंत्री […]

Advertisement
bihar budget 2025
  • March 3, 2025 8:48 am IST, Updated 1 week ago

पटना। वित्त मंत्री बिहार विधानसभा पहुंच चुके हैं। बस कुछ ही देर में वो बिहार का बजट पेश करेंगे। विधानसभा में आने वाले से पहले सम्राट चौधरी ने अपने घर के मंदिर में पूजा-पाठ की। इस दौरान बजट की एक कॉपी भी भगवान के सामने रखी।

बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ का

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में बिहार बजट पेश कर दिया है। बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी के मंत्र सबका साथ सबका विकास और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व व उनके संकल्प की प्रशंसा की हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बार का बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ का है।

नगर निकाय के लिए 2160 करोड़ प्रस्तावित

1लाख 38 हजार करोड़ रुपए बिहार को केंद्र से टैक्स हिस्सेदारी के रूप में इस साल मिलने की संभावना है। यह पिछली साल के बजट 1.13 लाख करोड़ से ज्यादा है। केंद्र प्रायोजित स्कीम में करीबन 45 हजार करोड़ रुपए आने है। वित्त मंत्री ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में राजस्व 2 लाख 60 हजार करोड़ का अनुमान है। पिछले वित्तीय वर्ष से यह 34 हजार करोड़ रुपए ज्यादा है। पंचायती राज निकाय के लिए 4012 करोड़ और नगर निकाय के लिए 2160 रकोड़ रुपए प्रस्तावित है।

रोजगार के निवेश को बढ़ाया

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हम राज्य को विश्वास के विभिन्न आयामों पर ले जाने को लेकर समर्पित है। हमारी सरकार ने अनुशासित वित्तीय ढांचे को मजबूत किया है। राजस्व बचत को बढ़ाकर 8 हजार करोड़ कर दिया गया है। राजकोषीय घाटा 3 फीसदी की निर्धारित सीमा के भीतर है। कई नीतियों को आसान और सहज बनाया गया है। रोजगार संबंधित निवेश को प्रोत्साहन दिया गया है। रोजगार युक्त निवेश को बढ़ाया गया है।


Advertisement