Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बजट से पूर्व वित्त मंत्री ने की पूजा-अर्चना, भगवान के आगे रखी बजट की कॉपी

बजट से पूर्व वित्त मंत्री ने की पूजा-अर्चना, भगवान के आगे रखी बजट की कॉपी

पटना। बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले 3 मार्च यानी आज विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा। बिहार सरकार विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम बजट पेश करने जा रही है। नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की घोषणाओं के तहत निर्माण कार्यों को प्रमुखता दी गई है। बजट से पहले […]

Advertisement
Bihar budget
  • March 3, 2025 8:34 am IST, Updated 1 week ago

पटना। बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले 3 मार्च यानी आज विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा। बिहार सरकार विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम बजट पेश करने जा रही है। नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की घोषणाओं के तहत निर्माण कार्यों को प्रमुखता दी गई है।

बजट से पहले की पूजा-अर्चना

बजट पेश होने से वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पूजा-अर्चना की। पूजा के दौरान उन्होंने बजट की एक कॉपी भी भगवान के सामने रखी। सोमवार को उन्होंने अपने घर के मंदिर में भगवान की विधि-विधान से पूजा की हैं। बिहार के बजट से आम जनता को काफी उम्मीदें है। संभावना है कि इस बजट में महिलाओं और किसानों पर खास ध्यान दिया जाएगा। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी लगातार दूसरी बार विधानसभा में बजट पेश करेंगे।

इन मुद्दों पर दिया ध्यान

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी 2025-26 का बजट पेश कर रहे हैं। इस बजट में विकास कार्यों, खासकर मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में की गई घोषणाओं को पूरा करने पर फोकस किया गया है। साथ ही राज्य के खजाने को मजबूत करने, आय के नए स्रोत तलाशने और पूंजीगत खर्च बढ़ाने पर भी ध्यान दिया गया है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (BAU) में पीएचडी नामांकन में गड़बड़ी की जांच विधान परिषद की एक कमेटी करेगी। यह फैसला सोमवार को विधान परिषद में जदयू सदस्य संजीव कुमार सिंह के सवाल के बाद लिया गया।


Advertisement