Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • हरियाणा के खरखौदा में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत, उत्पादन क्षमता में होगी वृद्धि

हरियाणा के खरखौदा में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत, उत्पादन क्षमता में होगी वृद्धि

पटना। मारुति सुजुकी इंडिया ने हरियाणा के खरखौदा में अपने नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत कर दी है। इस प्लांट में सबसे पहले ब्रेजा एसयूवी का उत्पादन किया जाएगा। नए संयंत्र के संचालन से कंपनी की सालाना उत्पादन क्षमता बढ़कर 26 लाख यूनिट हो गई है। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2022 में […]

Advertisement
Manufacturing plant
  • February 26, 2025 10:10 am IST, Updated 2 days ago

पटना। मारुति सुजुकी इंडिया ने हरियाणा के खरखौदा में अपने नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत कर दी है। इस प्लांट में सबसे पहले ब्रेजा एसयूवी का उत्पादन किया जाएगा। नए संयंत्र के संचालन से कंपनी की सालाना उत्पादन क्षमता बढ़कर 26 लाख यूनिट हो गई है। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2022 में इस प्लांट की आधारशिला रखी थी।

घरेलू बाजार में मजबूत पकड़

खरखौदा में स्थित यह नया प्लांट मारुति सुजुकी की भारत केंद्रित रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य घरेलू बाजार में पकड़ मजबूत करना और निर्यात को बढ़ावा देना है। शुरुआत में इस प्लाट से हर साल 2.5 लाख कारों का उत्पादन किया जाएगा। इससे पहले कंपनी के पास सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड सहित विभिन्न उत्पादन इकाइयों से कुल मिलाकर 23.5 लाख यूनिट की वार्षिक उत्पादन क्षमता थी, जो अब 26 लाख तक पहुंच गई है।

मार्केट शेयर बढ़ाने की योजना

मारुति सुजुकी की मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (जापान) ने हाल ही में अपनी 2025-2030 रणनीति की घोषणा की है। इसमें भारत को कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजार बताया गया है। कंपनी की योजना देश में 50% बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की है, जिसके लिए वह सालाना 40 लाख यूनिट तक कारों का उत्पादन करने की तैयारी कर रही है।

इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस

इसके साथ ही ईवी बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए मारुति सुजुकी भी इस सेगमेंट में मजबूती से कदम बढ़ा रही है। कंपनी ने 2030 तक चार नए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मॉडल लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत ई-विटारा को सबसे पहले पेश किया जाएगा। मारुति इस क्षेत्र में टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी कर रही है।

हर साल 3 लाख कार का निर्यात

फिलहाल मारुति सुजुकी हर साल करीब 3 लाख कारें निर्यात करती है। कंपनी ने इस दशक के अंत तक यह संख्या 7.5 से 8 लाख यूनिट तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए सुजुकी मोटर ने उत्पादन, नए मॉडल और क्वालिटी सुधार के लिए करीब 7,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है।


Advertisement