Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • पीएम मोदी का आज से मध्यप्रदेश, बिहार और असम दौरा शुरू, विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

पीएम मोदी का आज से मध्यप्रदेश, बिहार और असम दौरा शुरू, विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिनों के लिए बिहार, एमपी और असम दौरे पर हैं। इस दौरान वो कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी विशेषतौर पर हेल्थ, निवेश, कृषि और सांस्कृतिक क्षेत्रों में अहम योजनाओं का उद्धघाटन करेंगे। जिनका उद्येश्य देश की समृद्धि को विकास देना है। बिहार के भागलपुर […]

Advertisement
  • February 23, 2025 6:30 am IST, Updated 2 months ago

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिनों के लिए बिहार, एमपी और असम दौरे पर हैं। इस दौरान वो कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी विशेषतौर पर हेल्थ, निवेश, कृषि और सांस्कृतिक क्षेत्रों में अहम योजनाओं का उद्धघाटन करेंगे। जिनका उद्येश्य देश की समृद्धि को विकास देना है। बिहार के भागलपुर में किसानों को पीएम किसान योजना की 19वीं क़िस्त जारी करेंगे।

बागेश्वर धाम जाएंगे मोदी

पीएम मोदी आज एमपी के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे. सोमवार को वह भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। इस समिट में फार्मा, मेडिकल डिवाइस, ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स, इंडस्ट्री, टूरिज्म और छोटे-मध्यम उद्योगों से जुड़े कई सत्र होंगे.

 

PM किसान योजना की 19वीं किस्त करेंगे जारी

 

सोमवार को पीएम मोदी भागलपुर में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिससे देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को 21,500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी. इसके अलावा वह बिहार में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी बिहार में 10,000वें किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के गठन का भी जश्न मनाएंगे. सरकार का उद्देश्य किसानों को एकजुट करना और उनके उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग सुनिश्चित करना है। इसके अलावा, वह मोतिहारी में स्वदेशी नस्लों के लिए उत्कृष्टता केंद्र और बरौनी में एक दुग्ध उत्पाद संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे।

 

कल असम दौरे पर रहेंगे पीएम

आइए आपको बताते हैं पीएम मोदी के आगमन का कार्यक्रम क्या है. सोमवार यानी 24 फरवरी को पीएम मोदी असम में ‘झूमर बिनंदिनी’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम असम की चाय जनजाति और अनुसूचित जनजातियों का पारंपरिक नृत्य पर आधारित है, जिसमें 8,000 से ज्यादा कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम असम में चाय उद्योग और औद्योगिकीकरण के 200 साल पुरे होने पर आयोजित किया गया है।


Advertisement