Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • बिहार के कई जिलों में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, लाखों कैश और नकली नोट बरामद, पाकिस्तान से जुड़ा है मामला!

बिहार के कई जिलों में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, लाखों कैश और नकली नोट बरामद, पाकिस्तान से जुड़ा है मामला!

पटना: बिहार के भागलपुर और आरा में आज बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने छापेमारी की है. यह कार्रवाई जाली नोट और आतंकी कनेक्शन को लेकर की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली और पटना से एनआईए की अलग-अलग टीमें भागलपुर और आरा पहुंचीं और छापेमारी की. आरा में सुबह 6 बजे […]

Advertisement
  • February 19, 2025 8:36 am IST, Updated 2 days ago

पटना: बिहार के भागलपुर और आरा में आज बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने छापेमारी की है. यह कार्रवाई जाली नोट और आतंकी कनेक्शन को लेकर की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली और पटना से एनआईए की अलग-अलग टीमें भागलपुर और आरा पहुंचीं और छापेमारी की. आरा में सुबह 6 बजे से 9.30 बजे तक जबकि भागलपुर में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक छापेमारी की गई.

छापेमारी में मिले लाखों रूपये

बता दें कि दोनों जगहों पर की गई छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एनआईए ने छापेमारी में 90 हजार रुपये से ज्यादा कैश और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. टीम ने छापेमारी की वीडियोग्राफी भी की है। टीम ने भोजपुर जिले में एक साथ दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में टीम ने चौरी थाना क्षेत्र के छतरपुरा गांव और सहार थाना क्षेत्र के कोरनडिहारी गांव स्थित दो घरों में छापेमारी की. छापेमारी में स्थानीय थाने की भी मदद ली गयी. जिन दो संदिग्धों के घर पर छापेमारी की गई, वे आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.

 

आतंकी कनेक्शन की जांच

पहला संदिग्ध मोहम्मद नेहाल दिल्ली में रहता है. जबकि, दूसरा मोहम्मद वारिस जाली नोट मामले में पहले से ही जेल में है. इस छापेमारी को नकली नोट रैकेट और आतंकी कनेक्शन दोनों से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि छापेमारी के दौरान आये अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

 

पाकिस्तान से आता था जाली नोट

 

मास्टरमाइंड सद्दाम पिछले 4 साल से इस धंधे से जुड़ा था. वह नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से नकली नोट मंगवाकर कई बार भारत में खपा चुका है। 2024 में 10 फरवरी को खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने रक्सौल के ब्लॉक रोड, लक्ष्मीपुर समेत विभिन्न जगहों से 4 लाख 13 हजार भारतीय जाली नोटों के साथ सीवान के मास्टरमाइंड यूसुफ समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. उस दौरान नकली नोटों के मुख्य कारोबारी नेपाल के पकहा मैनपुर निवासी राजेश सहनी का नाम सामने आया था.


Advertisement