Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • पटना एनकाउंटर में चार अरेस्ट, तेजस्वी बोले, “बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं है…”

पटना एनकाउंटर में चार अरेस्ट, तेजस्वी बोले, “बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं है…”

पटना: राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस घटना से शहर में डर का माहौल बना हुआ है। शहर के राम लखन रस्ते में कई राउंड फायरिंग के बाद बदमाश एक घर में घुस गया। पुलिस ने चारों तरफ से आसपास के घरों को घेर लिया है […]

Advertisement
Patna encounter
  • February 18, 2025 11:39 am IST, Updated 3 days ago

पटना: राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस घटना से शहर में डर का माहौल बना हुआ है। शहर के राम लखन रस्ते में कई राउंड फायरिंग के बाद बदमाश एक घर में घुस गया। पुलिस ने चारों तरफ से आसपास के घरों को घेर लिया है और बदमाशों को सरेंडर के लिए कहा गया है। वहीं इस घटना में अभी तक 4 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। उधर, राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान भी इस मामले में सामने आया है।

तेजस्वी ने कहा लगातार बढ़ रहा अपराध

बता दें कि आज मंगलवार को पटना के कंकड़बाग में लाइव एनकाउंटर हुआ। जिसमें राजनीतिक दलों की एंट्री हो गई है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर कहा है कि, “प्रदेश में अपराध दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। हमने कई बार कहा है कि बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं होता जब दो सौ राउंड से ज्यादा गोलियां नहीं चलतीं. ऐसा तो रोज होता है पटना में हर जगह अपहरण की घटनाएं हो रही हैं. आप इसे कई जगहों पर देख सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस हिरासत में लोगों को प्रताड़ित किया जाता है। वे हिरासत में ही अपनी जान गवां बैठते हैं। इसका कोई जवाब तक नहीं देता है। मुख्यमंत्री को इससे कोई लेना देना नहीं है।”

पटना SSP ने दिया बयान

इस घटना की पूरी जानकारी देते हुए पटना SSP अवकाश कुमार ने कहा, “4 राउंड फायरिंग हुई, घटना में चार लोगों को अरेस्ट किया गया है। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है…, घर के अंदर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं, फरार हुए बदमशों की खोजबीन प्रशासन कर रही है. स्थिति काबू में है , हम अन्य आरोपियों की भी तलाशी कर रहे हैं। जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है। अभी तक हमें धर्मेंद्र नहीं मिला है।”

 

 

 

 

 

 


Advertisement