पटना। BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करवाने की मांग लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन दूसरे दिन यानी आज भी जारी रहेगा। सुबह 11 बजे से गर्दनीबाग स्थिति धरनास्थल पर अभ्यर्थी इकट्ठा होंगे। शिक्षक खान सर ने कहा है कि जब तक सरकार और आयोग री-एग्जाम की मांग को पूरा नहीं करती, तब तक हमारा प्रदर्शन […]
पटना। BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करवाने की मांग लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन दूसरे दिन यानी आज भी जारी रहेगा। सुबह 11 बजे से गर्दनीबाग स्थिति धरनास्थल पर अभ्यर्थी इकट्ठा होंगे। शिक्षक खान सर ने कहा है कि जब तक सरकार और आयोग री-एग्जाम की मांग को पूरा नहीं करती, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। आज इससे भी बड़ी संख्या में छात्र प्रदर्शन करेंगे।
खान सर ने यह भी कहा कि ‘हम लोग लड़ाई जीत गए हैं। सरकार भी अब ये मान चुकी है कि री-एग्जाम कराना हमारी मजबूरी है। प्रशासन, मजिस्ट्रेट, BPSC, सचिवालय सब ये मान चुके हैं। सारे सबूत हमारे पक्ष में हैं।’ शिक्षक खान सर के अनुसार भागलपुर, ‘खगड़िया, में क्वेश्चन पेपर टिक मारकर कुछ लोगों के साथ शेयर किया गया है। सीवान, मोतिहारी जिले में भी धांधली की गई है। सेंटर पर हुए धांधली के सबूत देंगे। 22 सेंटर पर परीक्षा लेकर नॉर्मलाइजेशन किया गया है।
सरकार हमें मजबूर न करें, नहीं तो गांधी मैदान में लाखों की भीड़ जुटेगी। बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सोमवार को गर्दनीबाग में हुए प्रदर्शन के दौरान खान सर ने कहा था कि, ‘हम लोगों की केवल एक ही मांग है री-एग्जाम। एग्जाम में धांधली की गई है। कोई गलत डिमांड नहीं कर रहे हैं। सरकार के हित में री-एग्जाम किया जाएगा। सरकार अगर चाहती है कि नाराजगी न झेले और 2025 का फैसला उनके फेवर में हो तो री-एग्जाम करवा दें। ‘हमने हाईकोर्ट में सबूत दे दिया है और सरकार को री-एग्जाम करानी ही पड़ेगी।
हम प्रधानमंत्री मोदी जी से भी कहते हैं कि वे भी इसमें हस्तक्षेप न करें। बिहार में आपकी डबल इंजन की सरकार है। डबल इंजन की सरकार केवल हॉर्न बजाने के लिए नहीं है।’ ‘सरकार से गुजारिश है कि वे बच्चों के गुस्से को नफरत में नहीं बदलने दें। आज यहां जितनी संख्या में बच्चे आए हैं, कल इससे दोगुनी संख्या में आएंगे। इसलिए हम लोगों की मांग है री-एग्जाम। नहीं तो कोर्ट में बच्चों की जीत हो रही है।’ री-एग्जाम का मामला पटना हाईकोर्ट में भी चल रहा है। इस मामले में पहली सुनवाई 16 जनवरी को हुई थी।