पटना। सीएम नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत आज जहानाबाद और अरवल जाएंगे। सीएम के मुख्य कार्यक्रम स्थल धरहरा को पूरी तरह से सजाया गया है। धरहरा में सीएम के आने की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर के जरिए सबसे पहले काको प्रखंड की अमथुआ पंचायत के धरहरा पहुंचेंगे। यहां […]
पटना। सीएम नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत आज जहानाबाद और अरवल जाएंगे। सीएम के मुख्य कार्यक्रम स्थल धरहरा को पूरी तरह से सजाया गया है। धरहरा में सीएम के आने की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर के जरिए सबसे पहले काको प्रखंड की अमथुआ पंचायत के धरहरा पहुंचेंगे। यहां 200 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
सीएम की यात्रा में किसी तरह की कमी ना रह जाए इसको लेकर जहानाबाद और अरवल का जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारी कर रहा है। जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडेय और अरवल के डीएम कुमार गौरव ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किय। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को कई जरुरी दिशा-निर्देश दिए। सीएम की यात्रा में कोई कमी नहीं रह जाए इसको लेकर जहानाबाद और अरवल का जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडेय और अरवल के डीएम कुमार गौरव ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को कई जरुरी दिशा-निर्देश दिए है। अरवल में बेलखरा बाजार को रंग-रोगन करके चमकाया गया है। महावीर गंज में हेलीपैड का निर्माण किया गया है। सीएम डिग्री कॉलेज, चेक डैम, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर , स्वास्थ्य उपकेंद्र के साथ-साथ खेल मैदान समेत कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सीएम नीतीश कुमार जहानाबाद के काको प्रखंड के धरहरा में बने पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग बालिका आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे।
इसके अतिरिक्त काजीसराय में बने नए विद्यालय भवन, खेल मैदान समेत कई पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे। बालिका आवासीय विद्यालय में सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।