पटना: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने PK की पार्टी की फंडिंग पर कई सवाल उठायें थे। इस मामले में PK ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आज पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, […]
पटना: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने PK की पार्टी की फंडिंग पर कई सवाल उठायें थे। इस मामले में PK ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आज पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मेरे पास धन मेरी बुद्धि की वजह से आती है, जो भी मां सरस्वती की कृपा से संपन्न होता है उसे मां का आशीर्वाद भी मिलता है”.
PK ने जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार को साफ तौर पर कहा, ‘कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि इस पार्टी को चलाने के लिए मुझे पैसे कहां से मिल रहे हैं.’ उन्होंने आरोप लगाया है कि बेंगलुरु की एक ‘धर्मार्थ’ संस्था जन सुराज पार्टी को पैसे दे रही है. जदयू नेता ने यह भी दावा किया कि प्रशांत किशोर ने संगठन को 50 लाख रुपये का ‘दान’ दिया था और आरोप लगाया कि यह ‘कर धोखाधड़ी’ का मामला प्रतीत होता है।
गुजरात पर हमला बोलते हुए PK ने आगे कहा, “क्या सारा धन केवन गुजरात के युवाओं के पास जाएगा, जबकि सत्ता बिहार के युवाओं से वोट मिलती है? यह अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिहार का युवा हमेशा सस्ते श्रम का सोर्स नहीं रहेगा।” गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने राजनीतिक रणनीतिकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत 2012 में नरेंद्र मोदी के गुजरात विधानसभा चुनाव अभियान से की थी. अब वह जन सुराज पार्टी के जरिए बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं. किशोर ने 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए मोदी के अभियान के प्रबंधन की देखरेख की थी।